India vs Bangladesh Match Highlights: एशिया कप सुपर 4 का हालिया मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने संभली हुई शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने आक्रमक रुख को अपनाया।
भारतीय टीम ने भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 168 रन बनाए। हालांकि जिस हिसाब से भारतीय टीम ने शुरुआत की थी उसके अनुसार यह टोटल बेहद ही कम था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी और दूसरे ही ओवर में उन्हें पहला झटका लगा था। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते और पूरी टीम ने मिलकर 19.3 ओवरों में 127 रन बनाए। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 41 रनों से अपने नाम कर लिया।
India vs Bangladesh Highlights: भारत ने खड़ा किया 168 रनों का स्कोर

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की और 3 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 17 रन था। लेकिन इसके बाद अगले 3 ओवरों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 72 रन बना लिए।
हालांकि जैसे ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हुए तो इसके बाद टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर लड़खड़ाने लगा। शानदार शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 168 रन ही बन पाए। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट अपने नाम किए।
India vs Bangladesh Match Highlights: बड़े स्कोर दबाव नहीं झेल पाई बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच में बांग्लादेश की टीम को 169 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन रन चेज के शुरुआत में ही बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से तबाह हो गया और दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लग गया था। इसके बाद बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए मगर इसके बाद एक बार फिर से विकेटों के गिरने का क्रम शुरू हो गया। बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में अपने सभी विकेट खोकर 19.3 ओवरों में 127 रन बनाए और भारतीय टीम ने मैच को 41 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
लेकिन इसके साथ ही भारतीय फील्डिंग भी औसत दर्जे की थी और कई आसान कैच ड्रॉप किए गए। कुछ लोग तो यह कह रहे थे कि, भारतीय टीम जानबूझकर मैच हारने की कोशिश कर रही है।
अभिषेक शर्मा ने फिर मचाई मैदान में तबाही
इस एशिया कप को भारतीय टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा और पूरे टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाई है। भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच में बल्लेबाजी करते हुए भी अभिषेक शर्मा ने कई आक्रमक शॉट्स खेले और रन गति को थमने नहीं दिया। मुकाबले में अभिषेक ने 37 गेदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 168 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई है।
FAQs
India vs Bangladesh मैच कहाँ खेला गया ?
India vs Bangladesh मैच में अभिषेक शर्मा ने कितने रन बनाए हैं?
इसे भी पढ़ें – New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, Mumbai Indians और RCB से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका