India vs Bangladesh Match Stats: एशिया कप का हालिया मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया और इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आक्रमक शुरुआत की और शुरुआत को देखने के बाद यह कहा जा रहा था कि, इस मुकाबले में आसानी के साथ 200 रन बनते हुए दिखाई देंगे।
एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में उन्हें पहला झटका लग गया था। इसके बाद आने वाले बलेबाज़ों ने भी जिम्मेदारी नहीं दिखाई और नियमित अन्तराल में विकेट गिरते। बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 127 रन बनाए और भारतीय टीम ने 41 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।
भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच के दौरान कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और इन रिकॉर्ड्स को अभिषेक शर्मा और मुस्तफिजुर जैसे खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है। आज के इस लेख में हम आपको सभी रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।
India vs Bangladesh मैच के दौरान बने रिकॉर्ड्स

1. एशिया कप में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
30 (16)
31 (13)
38 (15)
74 (39)
75 (37)
2. बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक T20I विकेट
150 मुस्तफिजुर रहमान
149 शाकिब अल हसन
99 तस्कीन अहमद
61 महेदी हसन
58 शोरफुल इस्लाम
3. टी20आई मैचों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी
7 सूर्यकुमार यादव
6 रोहित शर्मा
5 अभिषेक शर्मा *
4 युवराज सिंह
3 केएल राहुल
4. एशिया कप 2025 के पावरप्ले में भारतीय टीम का प्रदर्शन
60/1(4.3) बनाम यूएई
61/2 बनाम पाकिस्तान
60/1 बनाम ओमान
69/0 बनाम पाकिस्तान
72/0 बनाम बांग्लादेश
5. भारत ने इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में 11.29/ओवर की रनरेट से रन बनाए हैं, जो श्रीलंका (8.30) और बांग्लादेश (8.29) से काफी अधिक है।
6. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200+ के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा – 5*
रोहित शर्मा – 4
7. बुमराह और हार्दिक ने पहले चार ओवरों में गेंद को तीन डिग्री से अधिक स्विंग कराया है – एशिया कप 2025 में तेज गेंदबाजों के लिए पहले चार ओवरों में गेंद की यह सर्वाधिक स्विंग है।
8. सैफ हसन द्वारा लगाए गए पांच छक्के, भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं।
9. एशिया कप 2025 में छोड़े गए कैच
12 भारत (67.5%)
11 हांगकांग, चीन (52.1%)
8 बांग्लादेश (74.1%)
6 श्रीलंका (68.4%)
4 अफ़ग़ानिस्तान (76.4%)
4 ओमान (76.4%)
3 पाकिस्तान (86.3%)
2 संयुक्त अरब अमीरात (85.7%)
10. एक टी20 मैच में एक बल्लेबाज के चार कैच छूटे
जेसन रॉय बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2018
मोहम्मद हफीज बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2020
पथुम निस्सांका बनाम हांगकांग दुबई 2025
सैफ हसन बनाम भारत दुबई 2025