एशिया कप 2025 में भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच 19 सितंबर को अबुधाबी के मैदान में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी औपचारिकता से कम नहीं है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है और ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसी वजह से इस मुकाबले को लेकर किसी भी प्रकार की उत्सुकता नहीं है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच के लिए दोनों ही देशों की प्लेइंग 11 क्या होगी? पहली पारी का औसत स्कोर क्या होगा और कौन सी टीम मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होगी।
India vs Oman पिच रिपोर्ट

एशिया कप में भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मुकाबला अबुधाबी के मैदान में खेला जाएगा। यह मैदान अपनी स्लो पिच के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और इस मुकाबले में बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन समय के साथ मुकाबले में पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो जाती है और इस मैदान में कप्तानों की कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करें।
मैदान के इतिहास की बात करें तो इस मैदान में कुल 95 मैच खेले गए हैं और इस दौरान कुल 44 मैचों में टीमों को पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत मिली है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 51 बार टीमों को जीत मिली है। मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है।
क्रमांक | विवरण | आँकड़े |
---|---|---|
1 | कुल मैच | 95 |
2 | पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच | 44 |
3 | पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच | 51 |
4 | पहली पारी का औसत स्कोर | 137 |
5 | दूसरी पारी का औसत स्कोर | 123 |
6 | सर्वोच्च स्कोर | 225/7 (20 ओवर) – आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान |
7 | सबसे कम स्कोर | 54/10 (17.5 ओवर) – अमेरिका महिला बनाम थाईलैंड महिला |
8 | सर्वोच्च लक्ष्य पीछा किया गया | 174/2 (17.4 ओवर) – दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड |
9 | सबसे कम स्कोर का सफल रक्षा | 93/8 (20 ओवर) – थाईलैंड महिला बनाम पापुआ न्यू गिनी महिला |
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
एशिया कप 2025 के लिए ओमान का स्क्वाड
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव
India vs Oman मैच के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11
भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
ओमान – आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।
India vs Oman स्कोर प्रीडिक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- भारतीय क्रिकेट टीम – 180 से 185 रन
- ओमान क्रिकेट टीम – 135 से 140 रन
India vs Oman मैच प्रीडिक्शन
अगर बात करें भारत बनाम ओमान (India vs Oman) मैच की तो इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर यह माना जा रहा है कि, भारतीय टीम आसानी के साथ मैच को अपने नाम करेगी।
FAQs
भारत और ओमान के बीच मैच कब खेला जाएगा?
ओमान टी20आई टीम के कप्तान कौन हैं?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़ें – PAK vs UAE: थूक कर चाटने का काम कर रही Pakistan Team, पहले किया बॉयकॉट का ऐलान, लेकिन अब मैच खेलने पहुंच गई स्टेडियम