India vs Oman Match Stats: भारत और ओमान क्रिकेट टीम के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को इंडियन क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच को एक 21 रनों से अपने नाम किया है। इस मैच में फैंस का भरपुर मनोरंजन हुआ और मैच में कुल 16 रिकार्ड्स बने, जिनके बारे में हम इस आर्टिकल में आगे बात करने वाले हैं।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में बने सभी रिकॉर्ड के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस मुकाबले में इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इस दौरान इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली।
ओमान की ओर से शाह फैसल, जितेन और आमिर कलीम ने भी दो-दो विकेट चटकाए। रन चेस करने उतरी ओमान की टीम ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया और चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान आमिर कलीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव एक-एक क्रिकेट लेने में कामयाब रहे।
India vs Oman मैच में बने ये Stats

1. भारत ने पुरे किए 250 टी20 इंटरनेशनल मैच
2. फैजल शाह भारत के खिलाफ पहले छह ओवरों में मेडन ओवर फेंकने वाले पहले एसोसिएट गेंदबाज बने।
3. फैजल शाह ने इंडिया के खिलाफ 23 रन देकर लिए 2 विकेट।
4. इस एशिया कप में अबू धाबी में 60 रन सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर है।
5. ग्रुप स्टेज के तीनों मैच में अभिषेक शर्मा ने बनाया 30 से ज्यादा रन
- 30 (16 गेंदें, 2×4, 3×6) बनाम UAE
- 31 (13 गेंदें, 4×4, 2×6) बनाम PAK
- 38 (15 गेंदें, 5×4, 2×6) बनाम OMAN
6. संजू सैमसन ने 42 गेंदों में पूरी की अपनी हाफ सेंचुरी, उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की सबसे स्लोएस्ट पारी
7. पहली बार किसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ बिना विकेट गंवाए ओमान ने पूरा किया पॉवरप्ले।
8. एशिया कप 2025 में इंडिया ने पहली बार किया 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल।
9. आमिर कलीम ने जड़ा टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक।
10. भारत के खिलाफ 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले ओमान क्रिकेटर बने आमिर कलीम।
11. भारत के खिलाफ एक ही मैच में 50 से अधिक रन और 2 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने आमिर कलीम।
12. 40 साल की उम्र के बाद टी20 क्रिकेट में 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने आमिर कलीम।
- 43 वर्ष 330 दिन – आमिर कलीम (50*) बनाम भारत, अबू धाबी, 2025*
- 40 वर्ष 260 दिन – मोहम्मद नबी (60) बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
- 39 वर्ष 142 दिन – टी दिलशान (75*) बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2016.
13. भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हम्माद मिर्जा।
14. 98 रनों की साझेदारी ओमान की किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सर्वोच्च साझेदारी है। और यह किसी एसोसिएट टीम के खिलाफ भारत द्वारा दी गई सर्वाधिक साझेदारी भी है।
15. अर्शदीप सिंह ने पुरे किए 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट।
16. भारत के लिए सबसे पहले 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO