Posted inAsia Cup

India vs Pakistan Asia Cup 2025: कैसे और किस वेबसाइट से खरीदें IND vs PAK मैच का टिकट? जानें कितने रूपये का हैं एक TICKET

India vs Pakistan Asia Cup 2025: कैसे और किस वेबसाइट से खरीदें IND vs PAK मैच का टिकट? जानें कितने रूपये का हैं एक TICKET 1

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने में अब चंद दिनों का ही समय बाकी रह गया है। 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगा। इस पूरे एशिया कप में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा।

इस एशिया कप (Asia Cup) का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा और यह मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan )  की टीम के बीच होगा। इस मुकाबले का इंतजार हर कोई कर रहा है और टिकट को लेकर जानकारी इकट्ठी कर रहा है। तो हम आपको इस आर्टिकल में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले की टिकट किस वेबसाइट से खरीद सकते हैं? टिकट की कीमत कितनी है सबकुछ विस्तार से बताने जा रहे हैं।

IND बनाम PAK मैच के टिकट की कितनी है कीमत?

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan ) की टीम के बीच 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 का सबसे अहम और सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाना है। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला की टिकट की बात की जाए तो इस बार थोड़ा सा अलग पैकेज के हिसाब से टिकट मिल रहा है। इस बार टिकट 7 मैचों के पैकेज के हिसाब से ही टिकट खरीदा जा सकता है। भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट खरीदने के लिए दर्शकों को 7 मैचों का पैकेज लेना पड़ रहा है। सबसे सस्ता पैकेज 33 हजार 600 रुपए का है। जबकि बैंड लाउंज पैकेज की कीमत 3 लाख 12 हजार रुपए है।

आखिर क्या है 7 मैचों का पैकेज?

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan ) के बीच होने वाले सबसे बड़े मुकाबले की बात की जाए तो इस बार 7 मैच के पैकेज में भारत-यूएई, भारत-पाकिस्तान, B1-B2, A1-A2, A1-B2, A1-B1 और फाइनल मैच शामिल हैं। यानी बाकी मुकाबलों की तुलना में भारत-पाक मैच देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने सालों बाद खोला राज, बताया क्यों टूटी विराट कोहली से दोस्ती

एशिया कप करवाने वाले आयोजन भारत-पाक मैच के जरिए अन्य मैचों में भी दर्शकों को आकर्षित करना चाह रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह पैकेज सिस्टम लागू किया है। एशिया कप में कुल 12 ग्रुप मैच होने हैं। इनमें से 11 मैचों के टिकट आम तौर पर 1200 रुपए (जनरल) से लेकर 12 हजार रुपए (ग्रैंड लाउंज) तक उपलब्ध हैं।

कैसे बुक करें एशिया कप के मैच की टिकट?

एशिया कप 2025 के लिए मैचों की टिकट किस तरह से बुक कर सकते हैं हम आपको पूरी डिटेल के साथ बताने जा रहे हैं। उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1. आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट Platinumlist.net पर सबसे पहले जाएं.

2. अपना पसंदीदा मैच चुनें.

3. अपने बजट के अनुसार, सीटिंग श्रेणी चुनें.

4. चेकआउट के लिए आगे बढ़ें.

5. भुगतान पूरा करें.

6. ईमेल या एसएमएस के ज़रिए बुकिंग की पुष्टि प्राप्त करें.

एशिया कप में दो ग्रुपों में बांटी गई टीमें

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान

ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग

यहां देखें एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई

11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग

12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान

13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान

15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग

15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान

16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान

17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई

18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान

19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल
20 सितंबर, बी1 Vs बी2

21 सितंबर, ए1 Vs ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)

23 सितंबर, ए2 Vs बी1

24 सितंबर, ए1 Vs बी2

25 सितंबर, ए2 Vs बी2

26 सितंबर, ए1 Vs बी1

28 सितंबर, फाइनल

FAQs

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मुकाबला किस तारीख को होगा?

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला 14 सितंबर को होगा।

भारत की T20 टीम का कप्तान कौन है?

भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!