एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आगाज होने में अब महज कुछ दिन बचे हुए हैं और सभी समर्थक बेहद ही उत्सुकता के साथ इस टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए कई टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे हाईलाइटेड मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों ही टीमें अपने अभियान का पहला मुकाबला खेल कर आएंगी। टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर टॉप-4 में जाने की कोशिश करेंगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी और पाकिस्तान की सलेक्शन कमेटी के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक एशिया कप में क्या आकड़े हैं। मुकाबले के समय पिच का हाल क्या रहेगा और मौसम कैसे रहेगा।
Asia Cup 2025: IND vs PAK पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे हाईलाइटेड मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। यह मुकाबला 14 सितंबर की शाम 07 बजकर 30 मिनट से दुबई के मैदान में खेला जाएगा। दुबई के मैदान में बल्लेबाजी करना अन्य मैदानों की तुलना में थोड़ा अधिक मुश्किल है। दुबई के मैदान में बल्लेबाजी करना मुश्किल कुछ इस वजह से भी हो जाता है क्योंकि इस मैदान की बाउंड्री थोड़ी बड़ी है। मैदान की साइड की बाउंड्री करीब 80 मीटर लंबी है और सामने की बाउंड्री की लंबाई करीब 65 मीटर लंबी है।
इस मैदान में पहले कप्तानों की यही कोशिश रहती है कि, वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करें। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है। यहाँ पर कुल 110 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 मैच टीमों ने जीते हैं और वहीं लक्ष्य पीछा करते हुए 58 बार टीमों ने मैच जीते हैं। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 139 रन है और वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है। इस मैदान में वही बल्लेबाज कारगर साबित होते हैं जो स्पिनर्स को अच्छे से खेलते हैं। इसके साथ ही उन्हीं टीमों को जीत मिलती है जिनके पास क्वालिटी स्पिनर्स होते हैं।

Asia Cup 2025: IND vs PAK वेदर रिपोर्ट
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) सितंबर महीने में खेला जाएगा और सितंबर के समय में दुबई का मौसम बेहद ही शुष्क होता है। यहाँ गर्मी और उमस बनी रहती है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं होती है। चूंकि हवा में नमी रहती है और इसी वजह से मैदान में फील्डिंग करना थोड़ा मुश्किल रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर के दिन खेला जाएगा और इस दिन भी मौसम में गर्मी रहेगी। दिन के समय तापमान करीब 37′ सेल्सियस के करीब रहेगा हालांकि शाम के समय यह तापमान गिरकर 30′ सेल्सियस के करीब आ जाएगा। हवाओं की रफ्तार करीब 22 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगी और हवा में नमी की मात्रा करीब 52.2 प्रतिशत रहेगी।
- बारिश की संभावना – न के बराबर
- हवाओं की रफ्तार – 22 किमी/घंटा
- हवा में नमी की मात्रा – 52.2 प्रतिशत
Asia Cup 2025: IND vs PAK Head to Head
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी20आई प्रारूप में खेला जाएगा और इस प्रारूप में पहले भी भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 3 मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 2 मैचों में जीत मिली है और जबकि एक मैच में पाकिस्तान की टीम को जीत का सामना करना पड़ा है। इन दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप टी20आई का हालिया मुकाबला साल 2022 में खेला गया था और इस दौरान भारतीय टीम को हार मिली थी।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
स्टैंड-बाय प्लेयर्स – यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।
Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मुकीम।
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया – शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान –सईम अयूब, हसन नवाज, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम और हारिस रउफ़।
Asia Cup 2025: IND vs PAK प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
- अभिषेक शर्मा – 30+ स्कोर
- शुभमन गिल – 30+ स्कोर
- हार्दिक पंड्या – 30+ स्कोर
- सईम अयूब – 30+ स्कोर
- सलमान अली आगा – 30+ स्कोर
- मोहम्मद हारिस – 30+ स्कोर
गेंदबाज
- वरुण चक्रवर्ती – 2+ विकेट
- अर्शदीप सिंह – 2+ विकेट
- सूफियान मुकीम – 2+ विकेट
- हारिस रउफ़ – 2+ विकेट
Asia Cup 2025: IND vs PAK स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- टीम इंडिया – 180 से 190 रन
- पाकिस्तान – 155 से 165
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच प्रिडीक्शन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के बारे में यह कहा जा रहा है कि, इस मैच में भारतीय टीम को जीत मिलेगी। इसके पीछे का तर्क यह है कि, भारतीय टीम लगातार टी20आई क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखा रही है और इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम को हरा पाना पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है।
Asia Cup 2025 लाइव स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव में होगी और इसका सीधे प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स के आधिकारिक चैनल में किया जाएगा। वहीं खेल प्रेमी स्कोर की जानकारी विभिन्न वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।