India vs Pakistan Match Highlights: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले ही ओवर से शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और भारतीय टीम ने अंत में मुकाबले को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया।
India vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इस न्यौते को दोनों ही हाथों से स्वीकार किया और पहले विकेट के लिए आक्रमक अंदाज में 21 रन जोड़े। इसके बाद साहिबजादा फरहान और सैम अयूबे ने 73 रनों की साझेदारी की।
एक वक्त पर पाकिस्तान की टीम 200 के करीब जाती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों से अंकुश लगाने का काम किया। पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली और भारत के लिए शिवम दुबे ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए।
India vs Pakistan Match Highlights: अभिषेक-गिल की आंधी में उड़ी पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के द्वारा 172 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 105 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय टीम के कुछ विकेट जल्दी में आउट हुए लेकिन तिलक वर्मा ने आखिरी में आक्रमक बल्लेबाजी की और मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने 18.5 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 174 रन बनाते हुए 6 विकेटों से मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 39 गेदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 28 गेदों में 8 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली।
शिवम दुबे बने मैच के हीरो
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय टीम के बैटिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इस मुकाबले में शिवम दुबे ने 2 अहम विकेट लिए ये दोनों ही विकेट इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे सैम अयूब और साहिबजादा फरहान के लिए। सैम अयूब को इन्होंने शॉर्ट बॉल में फँसया और वहीं फरहान ने सूर्यकुमार यादव को अपना कैच दिया। दुबे ने इस मैच में 4 ओवरों में 33 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
Asia Cup सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कहाँ खेला गया?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में फखर जमान को किसने आउट किया?
इसे भी पढ़ें – PAK vs SL, MATCH PREDICTION: 6, 10 और 20 ओवर में बनेगा कितने रन का स्कोर? जानें जीत के चांस किसके ज्यादा