India vs Pakistan Match Highlights: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार कर दिया।
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े थे। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी लाइन लेंथ में बॉलिंग करते हुए 19.1 ओवरों में 146 रनों पर पाकिस्तानी की टीम को समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी ऑर्डर भी डगमगाया था लेकिन एक छोर पर तिलक वर्मा डटे रहे। तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को 5 विकेटों से मैच जिताया है।
India vs Pakistan Match Highlight: पाकिस्तान ने बनाए 146 रन

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवरों में 84 रनों की साझेदारी की और इसके बाद दूसरे विकेट के लिए फखर ने सैम अयूब के साथ 29 रन जोड़े और स्कोर को 113 में पहुंचाया।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को आसानी से रन नहीं बनाने दिया और लगातार विकेट लेते रहे। पाकिस्तान ने 19.1 ओवरों में 146 रन बनाकर अपने सभी विकेट खो दिए। साहिबजादा फरहान ने इस मैच में 57 तो फखर जमान ने 46 रन बनाए। वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 तो जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
India vs Pakistan Match Highlights: तिलक वर्मा ने कोहली के अंदाज में दिलाई जीत

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के द्वारा 147 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद ही निंदनीय थी और 7 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा था। इसके बाद कप्तान सूर्या भी 10 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। उपकप्तान शुभमन गिल के रूप में भारतीय टीम को तीसरा झटका 20 रनों पर लगा था।
लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। बाद में शिवम दुबे ने भी आक्रमक शॉट्स लगाए और भारतीय टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया। भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 150 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।
India vs Pakistan मैच में चमके तिलक वर्मा
भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा चमक गए। ये जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए थे तो उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 10 रन था। लेकिन इसके बाद इन्होंने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की और इसी साझेदारी की वजह से भारतीय टीम की जीत की बुनियाद पड़ी। तिलक ने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई है। तिलक वर्मा ने इस मैच में 53 गेदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली।
FAQs
India vs Pakistan मैच में साहिबजादा फरहान ने कितने रन बनाए?
India vs Pakistan मैच में कुलदीप यादव ने कितने विकेट लिए?
इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह ने दिया हारिस रउफ़ को उन्हीं की भाषा में जवाब, बोल्ड करने के बाद किया “राफेल सेलिब्रेशन”