India vs Pakistan Playing 11: जैसा की अब तक सब पाठक लोग जान ही चुके होंगे कि एशिया कप 2025 (Asia Cup) का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हालांकि दोनों देशों के बीच हाल ही में तनावपूर्ण माहौल रहा है, लेकिन क्रिकेट के रोमांच ने इसे और भी खास बना दिया है।
ऐसे मौके पर टीम इंडिया और पाकिस्तान की फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आइये इस बात पर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते है।
कप्तानी सूर्यकुमार यादव के जिम्मे है
टीम इंडिया इस एशिया कप 2025 (Asia Cup) में नए नेतृत्व के साथ उतरेगी। दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद कप्तानी सूर्यकुमार यादव के जिम्मे होगी। लिहाजा, एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए बल्लेबाजी, ऑलराउंडर और गेंदबाजी सभी विभागों में क्षमता का सही मिश्रण देखने को मिलेगा।
Also Read – अब CSK में नहीं दिखेगा ये उम्रदराज क्रिकेटर, धोनी ने बना दी बाहर करने की प्लानिंग
ओपनिंग जोड़ी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल
इसके अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए ओपनिंग जोड़ी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल है। बता दे दोनों ओपनर आक्रामक बल्लेबाज हैं और टी20 इंटरनेशनल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी तेज शुरुआत टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ले जा सकती है।
मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए मिडिल आर्डर में संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ टीम को संतुलन देंगे। साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टीम को अनुभव और आक्रमकता प्रदान करेंगे।
फिनिशर और ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल
साथ ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में योगदान देंगे। वहीं हार्दिक पांड्या के तेज गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को संतुलन मिलेगा।
गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप, कुलदीप और वरुण
और आखिर में एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती ये तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर टीम को हर स्थिति में विकल्प देंगे। बता दे बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक की तेज़ गेंदबाजी, जबकि कुलदीप और वरुण की स्पिनिंग काबिलियत विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनेगी।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा के नेतृत्व में उतरेगी। बता दे ओपनिंग जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों साहिबजादा फरहान और फखर जमान को दी गई है। दोनों की शुरुआत महत्वपूर्ण होगी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान) हो सकते है! ये तीन बल्लेबाज मध्यक्रम को मजबूत करेंगे और टीम को संकट से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाएंगे।
ऑलराउंडर में मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ
वहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup) के लिए पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर में मोहम्मद नवाज और फहीम अशरफ दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में क्षमता टीम को संतुलन प्रदान करेगी। साथ ही गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकिम है। बता दे तेज गेंदबाजों में अफरीदी और रऊफ की गेंदबाजी घातक साबित होगी। इसके अलावा स्पिन विभाग में सुफियान मुकिम और अबरार अहमद विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने रहेंगे।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (wk), सूर्यकुमार यादव ©, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:
साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस, हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सुफियान मुकिम
Also Read – BCCI Earning source: कैसे और किन जगह से पैसे कमाता है बीसीसीआई, जानें भारतीय बोर्ड के सारे कमाई के साधन
FAQs
भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला एशिया कप 2025 (Asia Cup) में कब है?
टीम इंडिया और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल हैं?