Posted inAsia Cup

India vs United Arab Emirates, Match Prediction in hindi: जानें क्या होगा 6 ओवर और 20 ओवर का स्कोर? कौन सा बल्लेबाज होगा लंगड़ा घोड़ा साबित

India vs United Arab Emirates, Match Prediction in hindi: जानें क्या होगा 6 ओवर और 20 ओवर का स्कोर? कौन सा बल्लेबाज होगा लंगड़ा घोड़ा साबित 1

India vs United Arab Emirates, Match Prediction in hindi: भारत-यूएई (India vs United Arab Emirates) की टीम के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 10 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के साथ ही एशिया कप 2025 में भारत अपने अभियान की शुरुआत करती नजर आएगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम एशिया कप में अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11 खिलाना चाहेगी ताकि उसे यह पता हो कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले में कौनसी प्लेइंग इलेवन खिलानी है।

इस मुकाबले में भारतीय टीम पावरप्ले में कितना स्कोर कर सकती है? वह कौन से प्लेयर हो सकते हैं जो इस मुकाबले में रन बना सकते हैं सब कुछ हम आपको भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए विस्तार से आपको सब कुछ बताते हैं।

कब खेला जाएगा भारत बनाम यूएई के बीच मुकाबला?

India vs United Arab Emirates, Match Prediction in hindi

भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) की टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इसी दिन से भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। और भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर जीत के साथ एशिया कप 2025 का आगाज किया जाए। वहीं दूसरी और यूएई की टीम की भी कोशिश रहेगी कि वो भारतीय टीम को टक्कर दे और एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में अपसेट करने की कोशिश करे।

भारत बनाम यूएई हेड टू हेड आंकड़े

भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) की टीम के बीच होने वाले मुकाबले की बात की जाए तो अब तक भारत और यूएई की टीम का सामना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक ही बार हुआ है। साल 2016 के एशिया कप में मीरपुर में भारत बनाम यूएई की टीम के बीच मुकाबला हुआ था। जहां पर भारत ने बड़ी आसानी से 9 विकेट से यूएई की टीम को हरा दिया था।

इस मुकाबले में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 81 रन ही बन सकी थी और भारत ने 10.1 ओवर में बड़ी आसानी से एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करके यूएई को हरा दिया था।

रिकॉर्ड संख्या
कुल मैच 1
भारत की जीत 1
यूएई की जीत 0
नो रिजल्ट/टाई 0

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वो क्रिकेटर जिनके पास है करोड़ों की कार कलेक्शन, कमाई में कोहली से हैं ज्यादा

बीते 1 साल में ऐसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) की टीम के बीच होने वाले मुकाबले की बात की जाए तो भारत की टीम का बीते 1 साल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पिछले 1 साल में सितंबर 2024 से लेकर भारतीय टीम ने कुल 12 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 10 मुकाबले में जीत दर्ज की है।वहीं इसके अलावा यूएई की टीम की बात की जाए तो यूएई ने बीते 1 साल में 26 T20 मुकाबले खेले। जिसमें से 20 जीते और 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अगर बीते 1 साल के प्रदर्शन को देखा जाए तो दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

6 ओवर के पावर प्ले में कौन किस पर पड़ेगा भारी

भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) की टीम के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के इस अहम मुकाबले में अगर पावर प्ले के स्कोर की बात की जाए तो पावरप्ले में पलड़ा भारतीय टीम का भारी नजर आ सकता है। भारतीय टीम की बात की जाए तो पावरप्ले में भारतीय टीम के पास मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है जो पावरप्ले में ही इतना स्कोर कर देते हैं कि सामने वाले टीम बैकफुट पर आ जाती है।

भारतीय टीम की बात की जाए तो पावरप्ले में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। और अभिषेक शर्मा पावरप्ले में क्या कुछ कर सकते हैं यह हमने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ T20 मुकाबले में देख लिया है। अभिषेक शर्मा पावरप्ले में ही 60 से 65 रन बड़े आराम से कर देते हैं।

और यूएई की जिस तरीके की गेंदबाजी है उस गेंदबाजी के आगे अगर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी 6 ओवर तक टिककर बल्लेबाजी कर लेती है तो भारतीय टीम का स्कोर 80 के आसपास नजर आ सकता है।

  • पावरप्ले में भारत का स्कोर -70-80
  • पावरप्ले में यूएई का स्कोर- 30-40

भारतीय टीम के मुख्य बल्लेबाज

  • अभिषेक शर्मा: 35-45 रन (20-25 गेंद)
  • सूर्यकुमार यादव: 40-50 रन (25-30 गेंद)
  • शुभमन गिल: 25-35 रन (20-25 गेंद)
  • हार्दिक पांड्या: 30-40 रन (15-20 गेंद)

भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह: 2-3 विकेट
  • वाशिंगटन सुंदर: 1-2 विकेट
  • रवि बिश्नोई: 2 विकेट
  • आवेश खान: 1-2 विकेट

यूएई के मुख्य बल्लेबाज

  • मुहम्मद वसीम: 30-40 रन (25-30 गेंद)
  • अलीशान शराफू: 20-30 रन (20-25 गेंद)
  • आर्यांश शर्मा: 15-25 रन (15-20 गेंद)
  • असिफ खान: 10-20 रन (10-15 गेंद)

यूएई के मुख्य गेंदबाज

  • जुनैद सिद्दीकी: 1-2 विकेट
  • जाहूर खान: 0-1 विकेट
  • मुहम्मद फारूक: 1 विकेट
  • हर्षित कौशिक: 0-1 विकेट

कौन सा बल्लेबाज होगा लंगड़ा घोड़ा साबित?

भारत बनाम यूएई की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात की शुभमन गिल पर सबसे ज्यादा बात हो रही है कि आखिर उन्हें भारत की T20 टीम में जगह क्यों दी गई है। तो इस मुकाबले में ऐसा लग रहा है कि शुभमन गिल वह खिलाड़ी हो सकते हैं जो भारतीय टीम के लिए लंगड़ा घोड़ा साबित हो सकते हैं। इस मुकाबले में वह सभी आलोचकों का रन बनाकर मुंह बंद कर सकते हैं।

वहीं यूएई की टीम की ओर से मोहम्मद वसीम एक ऐसे खिलाड़ी है जो यूएई की टीम के लिए लंगड़ा घोड़ा साबित हो सकते हैं और बड़ी-बड़ी खेल सकते हैं। मोहम्मद वसीम यूएई की टीम के कप्तान भी है।

20 ओवर में क्या होगा दोनों टीमों का स्कोर?

भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात की जाए तो अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती है तो 20 ओवर में भारतीय टीम दुबई के मैदान पर कम से कम 180 से 190 के बीच में स्कोर बना सकती है।

भारतीय टीम के पास पहली गेंद से बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ी हैं और हर कोई तेजी से खेलना पसंद करता है। ऐसे में यूएई की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम बड़ी आसानी से 180 से 190 रनों के बीच का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में बना सकती है। और इस स्कोर तक पहुंचने में अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खतरनाक बल्लेबाजों का अहम योगदान हो सकता है।

  • 20ओवर में भारत का संभावित स्कोर -180-190 रन
  • 20 ओवर में यूएई का संभावित स्कोर- 140-150 रन

FAQs

यूएई की टीम के कप्तान एशिया कप में कौन है?

यूएई की टीम के कप्तान एशिया कप में मोहम्मद वसीम हैं।

तिलक वर्मा के भारत के लिए T20 फॉर्मेट में कितने शतक हैं?

तिलक वर्मा के भारत के लिए T20 फॉर्मेट में दो शतक हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!