Posted inAsia Cup

India vs United Arab Emirates, Match Preview in hindi: टीम इंडिया रखेगी दबदबा बरक़रार या UAE करेगी उलटफेर? डेट, टाइम, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, स्क्वाड, प्लेइंग इलेवन की पूरी डिटेल्स

India vs United Arab Emirates
India vs United Arab Emirates

इंडिया बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) मुकाबला एशिया कप 2025 में 10 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मुकाबले को अपने नाम कर दोनों ही टीमें अभियान में जीत के साथ शुरुआत करने की कोशिश करेंगी। यह मुकाबला ग्रुप ए का पहला मुकाबला होगा जबकि टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा।

इंडिया बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। इसके साथ ही समर्थक यह जानना चाहते हैं कि, आखिरकार इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कौन से खिलाड़ी इस मैदान में अच्छा खेल दिखाने में सफल होंगे और इसके साथ ही मुकाबले के समय पिच का माहौल किस प्रकार रहेगा और मौसम का मिजाज क्या होगा? दोनों ही टीमों में से किस टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी रहेगा और दोनों ही टीमों के बीच इतिहास किस प्रकार का है।

India vs United Arab Emirates पिच रिपोर्ट

India vs United Arab Emirates, Match Preview in hindi
India vs United Arab Emirates, Match Preview in hindi

इंडिया बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) मुकाबला यूएई के मैदान में 10 सितंबर के दिन रात 8 बजे से खेला जाएगा। दुबई का मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन इस मैदान की आउट फील्ड बेहद ही स्लो है और इसी वजह से वही बल्लेबाज कारगर होते हैं जो हवाई शॉट खेलने में सक्षम हैं। इस मैदान की बाउंड्री अन्य मैदानों की तुलना थोड़ा अधिक बड़ी है और इसी वजह से खेल प्रेमियों को बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल सकते हैं।

इस मैदान की बात करें तो मैदान में अभी तक कुल 110 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 51 टीमों ने जीत हासिल की है और वहीं 58 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 139 रन है और वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 123 रन है। इस मैदान में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 212 रन है और ये स्कोर एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

विवरण आँकड़े
कुल मैच 110
पहले बल्लेबाजी कर जीत 51
पहले गेंदबाजी कर जीत 58
पहली पारी का औसत स्कोर 139
दूसरी पारी का औसत स्कोर 123
सर्वोच्च कुल स्कोर 212/2 (20 ओवर) – भारत बनाम अफगानिस्तान
सबसे कम कुल स्कोर 55/10 (14.2 ओवर) – वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड
सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल 184/8 (19.2 ओवर) – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
सबसे कम स्कोर का बचाव 98/5 (20 ओवर) – नामीबिया महिला बनाम UAE महिला

India vs United Arab Emirates वेदर रिपोर्ट

अगर बात करें इंडिया बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) मुकाबले के दौरान मौसम के मिजाज की तो 10 सितंबर के दिन बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। मुकाबले के दिन दुबई में बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है और हवाओं की रफ्तार 24 किमी/घंटे की रहेगी। वहीं हवाओं में नमी की मात्रा करीब 51 फीसदी रहेगी। अगर मुकाबले के समय बारिश होता है तो पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद माना जाएगा।

  • बारिश की संभावना – 10 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 24 किमी/घंटे
  • हवा में नमी की मात्रा – 51 फीसदी

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

India vs United Arab Emirates हेड टू हेड

अगर बात करें इंडिया बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) हेड टू हेड आकड़ों की तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच टी20आई का सिर्फ एक मैच खेला गया है और इस मुकाबले में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली है। वहीं यूएई की टीम को जीत नहीं मिल पाई है।

  • कुल खेले गए मुकाबले – 01
  • भारत को जीत मिली – 01
  • यूएई को जीत मिली – 00

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

एशिया कप 2025 के लिए United Arab Emirates का स्क्वाड

मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।

India vs United Arab Emirates मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती। 

यूएई – मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह। 

India vs United Arab Emirates प्लेयर्स टू वॉच

बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा – 30+ स्कोर

शुभमन गिल – 30+ स्कोर

तिलक वर्मा – 30+ स्कोर

मोहम्मद वसीम – 30+ स्कोर

आर्यांश शर्मा – 30+ स्कोर

आलीशान शराफु – 30+ स्कोर

गेंदबाज 

  • जसप्रीत बुमराह – 2+ विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती – 2+ विकेट
  • जुनैद सिद्दीकी – 2+ विकेट
  • सिमरनजीत सिंह – 2+ विकेट

India vs United Arab Emirates स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • टीम इंडिया – 165 से 170 रन 
  • यूएई – 35 से 140 रन

India vs United Arab Emirates मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें इंडिया बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) मुकाबले की तो इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है और भारतीय टीम आसानी के साथ इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल हो सकती है। भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ एक ही मुकाबला नहीं हारा है और ऐसे में टीम के पास एडवांटेज मौजूद है। इसके साथ ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस वक्त लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और ऐसे में यूएई की टीम के लिए भारत को हरा पाना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा। दूसरी तरफ यूएई की टीम का प्रदर्शन स्तर लगातार गिरता जा रहा है।

  • भारत के जीतने की संभावना – 75 प्रतिशत
  • यूएई के जीतने की संभावना – 25 प्रतिशत

FAQs

भारत और यूएई के बीच कितने मैच खेले गए हैं?
भारत और यूएई के बीच एक टी20आई मैच खेला गया है और इस मैच में भारत को जीत मिली है।
एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान कौन हैं?
एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं।
एशिया कप में यूएई की टीम के कप्तान कौन हैं?
एशिया कप में यूएई की टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम हैं।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup के शुरू होने के 2 दिन पहले BCCI ने Team India में किया फेरबदल, Mohammed Siraj और KL Rahul को भी किया शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!