Posted inAsia Cup

India vs United Arab Emirates Match Stats: छक्कों के मामले में रोहित के बराबर आए अभिषेक शर्मा, दुबे और कुलदीप ने भी रचा इतिहास, IND VS UAE मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स

India vs United Arab Emirates
India vs United Arab Emirates

India vs United Arab Emirates Match Stats: एशिया कप 2025 का हालिया मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने अंकुश लगाए रखा और इस मुकाबले में यूएई के बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया।

भारत बनाम यूएई (India vs United Arab Emirates) मैच में यूएई की टीम ने 13.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 57 रन बनाए और इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 4.3 ओवरों में 60 रन बनाते हुए 9 विकेटों से हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम आपको सभी रिकॉर्ड्स को विस्तार से बताने जा रहे हैं।

India vs United Arab Emirates मैच में बने कुल 10 बड़े रिकॉर्ड्स

India vs United Arab Emirates Match Stats: Abhishek Sharma equaled Rohit in terms of sixes, Dubey and Kuldeep also created history, 10 records made in IND VS UAE match
India vs United Arab Emirates Match Stats: Abhishek Sharma equaled Rohit in terms of sixes, Dubey and Kuldeep also created history, 10 records made in IND VS UAE match

1. पिछले 16 इंटरनेशल मैचों में भारतीय टीम ने पहली बार जीता टॉस। 

2. आखिरी बार जसप्रीत बुमराह ने पावर प्ले के दौरान 3 ओवर साल 2016 टी20आई वर्ल्डकप में यूएई के खिलाफ डाले थे। 

3. मुहम्मद वसीम ने इस मुकाबले में 22 में से 19 (एसआर 86.36) रन बनाए। जोकि 20 गेदें खेलने के बाद इनके करियर का सबसे कम स्ट्राइक रेट है। 

4. एशिया कप T20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े

5/4 भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
4/7 कुलदीप यादव बनाम यूएई दुबई 2025
4/8 शादाब खान बनाम हांगकांग शारजाह 2022
4/17 मोहम्मद नबी बनाम हांगकांग मीरपुर 2016

5. भारत के विरुद्ध न्यूनतम ऑल आउट स्कोर (टी20 अंतरराष्ट्रीय)

यूएई – दुबई 2025, 57 रन
न्यूजीलैंड – अहमदाबाद 2018, 66 रन
आयरलैंड – मालाहाडे 2018, 70 रन
इंग्लैंड – कोलंबो आरपीएस 2012, 80 रन
श्रीलंका – विशाखापत्तनम 2016, 82 रन

6. यूएई द्वारा सबसे कम टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर

57 बनाम भारत दुबई, डीसीआईएस 2025
62 बनाम स्कॉटलैंड दुबई, डीसीआईएस 2024
73 बनाम श्रीलंका जिलॉन्ग, 2022
73 बनाम नेट दुबई आईसीसीए, 2016
80/9 बनाम नेट दुबई डीसीआईएस, 2019

7. फुल मेंबर टीम द्वारा सबसे कम गेदों में जीत 

101 इंग्लैंड बनाम ओमान नॉर्थ साउंड 2024
93 भारत बनाम यूएई दुबई 2025
90 श्रीलंका बनाम नेट चैटोग्राम 2014
90 ज़िम्बाब्वे बनाम मोज़ाम्बिक नैरोबी 2024

8. एक टी20आई मैच में सबसे कम गेदों में समाप्त होने वाला मैच 

93 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका चटगाँव 2014
99 ओमान बनाम इंग्लैंड नॉर्थ साउंड 2024
103 नीदरलैंड बनाम श्रीलंका शारजाह 2021
106 यूएई बनाम भारत दुबई 2025

9. टी20I पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा, आदिल राशिद, अहमदाबाद 2021
यशस्वी जायसवाल, सिकंदर रजा, हरारे 2024
संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, मुंबई विश्व कप 2025
अभिषेक शर्मा, हैदर अली, दुबई 2025

10. इस मैच में शिवम दुबे ने 2 ओवरों में 4 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। ये इनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

इसे भी पढ़ें – England vs South Africa, 2nd T20I, match preview in hindi: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!