IND VS OMN – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) में टीम इंडिया (India) ने अपनी धमाकेदार शुरुआत करते हुए यूएई (UAE) के खिलाफ जीत दर्ज की और आज पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी में है। लेकिन अब 19 सितंबर को अबु धाबी में खेले जाने वाले भारत-ओमान (IND VS OMN) मुकाबले से पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है।
आपको बता दे ओमान के खिलाफ टीम इंडिया (India) के तीन सबसे बड़े खिलाड़ी – कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। जबकि उनकी गैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। और ऐसा क्यों हो सकता है आइये जानते है।
शुभमन गिल पर कप्तानी की जिम्मेदारी
भारत-ओमान (IND VS OMN) मुकाबले में शुभमन गिल पहली बार एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर सकते है। बता दे गिल ने हाल ही में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार नेतृत्व क्षमता से सबका ध्यान खींचा है। साथ ही उनके लिए यह बड़ा मौका हो सकता है कि वे साबित करें कि टीम इंडिया (Team India) भविष्य में उनकी अगुवाई में कितनी मजबूत दिख सकती है।
दरअसल, टीम इंडिया (India) पहले ही ग्रुप स्टेज में मजबूत स्थिति में है और सुपर-4 में जगह बनाने की पूरी दावेदार है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह कदम उठा सकती है। क्यूंकि हार्दिक पांड्या और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को लगातार मैच खेलने से चोट का खतरा रहता है, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आगामी सुपर-4 और फाइनल से पहले तरोताजा रखने के लिए रेस्ट दिया जा सकता है।
ओमान के खिलाफ कमजोर प्लेइंग 11
आपको बता दे हार्दिक, बुमराह और सूर्या की गैरमौजूदगी के चलते भारत-ओमान (IND VS OMN) मुकाबले में कागज पर थोड़ी कमजोर नजर आ सकती है। हालांकि यही मौका है कि युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिले। टीम इंडिया (India) की बात करें तो में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी जिम्मेदारी संभालेगी।
ओमान के खिलाफ जीत आसान या चुनौतीपूर्ण?
वहीं दूसरी ओर भारत-ओमान (IND VS OMN) मुकाबले में ओमान की टीम भले ही कागज पर कमजोर दिखती हो, लेकिन उसने हाल के वर्षों में छोटे फॉर्मेट में कुछ चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं। साथ ही भारत के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा क्योंकि अनुभवी खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी। लिहाज़ा शुभमन गिल के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी दबाव झेलकर कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
सुपर-4 से पहले आखिरी टेस्ट
आखिर में बता दे भारत-ओमान (IND VS OMN) मुकाबला टीम इंडिया (India) का सुपर-4 से पहले का आखिरी ग्रुप मैच है। लिहाज़ा, इस मैच में युवाओं का प्रदर्शन सीधे तौर पर टीम की रणनीति और कॉम्बिनेशन तय करेगा। ऐसे में मैनेजमेंट चाहेगा कि नए चेहरे जिम्मेदारी उठाएं और सुपर-4 से पहले टीम के लिए सकारात्मक संकेत छोड़ें।
संभावित प्लेइंग 11 (IND VS OMN):
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।