Posted inAsia Cup

भारत सरकार ने किया कंफर्म, Asia Cup में पाकिस्तान से हर मैच खेलेगी टीम इंडिया

Indian government confirmed, Team India will play every match against Pakistan in Asia Cup

Asia Cup – इस बात से तो आप सब भी सहमत होंगे कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय (बाइलेट्रल) सीरीज लंबे समय से नहीं हो रही है और आने वाले वक्त में भी इसकी कोई संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए क्यूंकि गुरुवार को भारतीय खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया कि इंडिया किसी भी हालात में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेलों में हिस्सा नहीं लेगा।

मतलब कि भारतीय टीमें पाकिस्तान नहीं जाएंगी और न ही पाकिस्तान की टीमें भारत में किसी बाइलेट्रल सीरीज का हिस्सा होंगी। वहीं बड़ी राहत की खबर यह है कि भारत सरकार ने यह कंफर्म कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान से हर मैच खेलेगी। क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है। 

बाइलेट्रल सीरीज पर रोक, मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में छूट

भारत सरकार ने किया कंफर्म, Asia Cup में पाकिस्तान से हर मैच खेलेगी टीम इंडिया 1दरअसल, भारत सरकार की नई पॉलिसी के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के द्विपक्षीय खेल आयोजन में भारतीय टीम भाग नहीं लेगी। यानी कि भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट, ODI या टी20 सीरीज फिलहाल नामुमकिन है। लेकिन मल्टी-लेटरल (बहु-राष्ट्र) टूर्नामेंट जैसे एशिया कप (Asia Cup), वर्ल्ड कप और ओलंपिक्स में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। साथ ही बता दे ये मुकाबले तटस्थ या तीसरे देश की सरजमीं पर होंगे, जिससे किसी तरह का राजनीतिक विवाद न हो।

Also Read – वनडे से भी संन्यास लेंगे विराट कोहली, दिग्गज खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

एशिया कप (Asia Cup) में होगी हाई-वोल्टेज भिड़ंत

साथ ही इस बार का एशिया कप (Asia Cup) सितंबर 2025 में दुबई में खेला जाएगा और टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में होगा। वहीं शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच पहला बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा और अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो 21 सितंबर को एक और भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

इसके अलावा अगर दोनों फाइनल में आमने-सामने आते हैं तो 29 सितंबर को तीसरी बार टक्कर देखने को मिल सकती है। इसका मतलब है कि फैंस को इस एशिया कप (Asia Cup) में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मैच तक देखने को मिल सकते हैं।

सरकार की नई नीति का असर

वहीं खेल मंत्रालय ने साफ किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेल आयोजनों को लेकर भारत का रुख उसकी विदेश नीति को ही दर्शाता है। मंत्रालय ने ये भी कहा कि, “भारत की टीमें पाकिस्तान में नहीं खेलेंगी और पाकिस्तान की टीमें भारत में बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेल पाएंगी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय या मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में इंडिया भाग लेगा और अगर ऐसे टूर्नामेंट इंडिया में होते हैं तो पाकिस्तान की टीमों को भी अनुमति दी जाएगी।”

भारत बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन

और आखिर में बता दे नई नीति में एक और अहम बात यह जोड़ी गई है कि इंडिया अब अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए एक भरोसेमंद डेस्टिनेशन बन चुका है। लिहाज़ा इसी को ध्यान में रखते हुए इंडिया आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को आसान वीजा प्रक्रिया मुहैया कराएगा। खासतौर पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स गवर्निंग बॉडीज के अधिकारियों को उनकी टेन्योर के दौरान मल्टी-एंट्री वीजा मिलेगा ताकि इंडिया मे आयोजनों में कोई बाधा न आए।

Also Read – फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित शर्मा का हुआ चयन


FAQs

क्या भारत पाकिस्तान के साथ बाइलेट्रल सीरीज खेलेगा?

नहीं, भारत सरकार की पॉलिसी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की बाइलेट्रल सीरीज नहीं होगी।
क्या टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी?
हां, भारत सरकार ने कंफर्म किया है कि टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच खेलेगी, क्योंकि यह मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!