Posted inAsia Cup

एशिया कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, सूर्या के साथ इस खिलाड़ी के पास रहेगी जिम्मेदारी

Asia Cup

Asia Cup : टीम इंडिया की नजर इंग्लैंड टेस्ट जीतने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में होने वाले टूर्नामेंट को अपने नाम करने की. हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं. इसको लेकर टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुटी हुई है. टीम को इसी साल एशिया कप का मुकाबला खेलना है.

एशिया कप 2025 को लेकर चयनकर्ताओं ने अभी से ही टीम का चयन करना लगभग शुरू कर दिया है. इसके लिए कप्तान और उपकप्तान को भी लगभग चुन लिया गया है. टीम इंडिया किसी भी हाल में इस खिताब को अपने नाम कर एशिया क्रिकेट में अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहती है. आइए आपको बताते हैं कौन होगा इस टीम का कप्तान और उपकप्तान.

सूर्या होंगे टीम के कप्तान

Asia Cup

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया अभी से ही तैयारियों में जुटी हुई है, इन सभी के बीच ये बाद सामने आ गयी है की आखिर टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान इस मुक़ाबले में कौन होगा. दरअसल इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. ऐसे में टीम इंडिया के इस फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं.

दरअसल रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. वहीं अब ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले 2026 विश्वकप तक टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है. ऐसे में ये भी लगभग तय है की सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कमान एशिया कप में करते हुए नज़र आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें : मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, केएल, जायसवाल, साई, गिल, पंत……

ये होंगे टीम के उपकप्तान

वहीं अगर उपकप्तान की हम बात करे तो इस टीम में बतौर उपकप्तान टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है. गिल हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान बनाये गए है. इसके साथ ही एकदिवसीये क्रिकेट में भी उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में ही है.

ऐसे में ये बिलकुल साफ़ है की इस टीम में भी उपकप्तानी की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. बता दें अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. देखने वाली बात होगी की आखिर इसका ऐलान कब होता है.

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है शामिल

वहीं अगर हम इस मुक़ाबले में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बात करे तो इस टीम में ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल नज़र आ सकते हैं. इसके साथ ही टीम में शुभमन गिल भी इस टीम का हिस्सा होंगे. इस टीम में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.

इसके साथ ही इस टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज, अर्शदीप जैसे तेज़ गेंदबाज़ों को मौका दिया जा सकता है. हालांकि अभी देखने वाली बात होगी की आने वाले वक़्त में टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा.

ये भी पढ़ें : Lord’s Test इस भारतीय खिलाड़ी के लिए बन जायेगा अंतिम, इसके बाद संन्यास ही बचेगा अंतिम विकल्प

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!