Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से पहले भारत के नए कप्तान का किया गया ऐलान, 6 IPL टीम से खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

India's new captain was announced before Asia Cup 2025, the player who played for 6 IPL teams got the responsibility

इस साल सितम्बर के महीने में एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने जा रहा है। इस बार का एशिया कप भारत की मेजबानी में होने वाला है। यह एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि इंडियन टीम इस टूर्नामेंट में बाजी मारेगी और जीत के साथ लौटेगी।

हालांकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही एक अन्य टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और उस टीम की कप्तानी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है, जो 6 आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुका है।

Asia Cup 2025 से पहले इस टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान

दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले जिस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया गया है वो कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट (WCL) के लिए है। WCL के दूसरे सीजन यानी WCL 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान हुआ है, उसे लीड करने की जिम्मेदारी 6 आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को सौंपी गई है।

युवी ने पंजाब किंग्स के ओर से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह पुणे वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले।

युवराज सिंह करेंगे टीम को लीड

yuvraj singh

ज्ञात हो कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस की टीम ने WCL के पहले सीजन यानी WCL 2024 में बाजी मारी थी। इसी वजह से उन्हें एक बार फिर कप्तान बनाया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस बार फिर से कमाल करेंगे।

मालूम हो कि लास्ट ईयर इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया था। इस बार इंडियन टीम अपने सफर की शुरुआत भी पाकिस्तान के साथ मैच से ही करने वाली है। इंडियन टीम को 20 जुलाई को अपना पहला मैच खेलना है।

यह भी पढ़ें: भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

20 जुलाई को अपना पहला मैच खेलगी टीम इंडिया

बताते चलें कि WCL 2025 का आगाज 18 जुलाई से होने जा रहा है। इसके पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियन की टीम पाकिस्तान चैंपियन से भिड़ेगी। वहीं इसका फाइनल मैच 31 जुलाई को होगा। इस बीच इंडिया चैंपियंस की टीम युवराज सिंह की अगुआई में अपना पहला मैच 20 जुलाई को खेलते नजर आएगी। यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस टूर्नामेंट में इंडिया की टीम जीत के साथ शुरुआत करेगी या नहीं।

युवराज की अगुआई में खेलते दिखेंगे ये खिलाड़ी

WCL 2025 में भारत की टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टूर्नामेंट में कप्तान युवराज सिंह की अगुआई में आपको शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी खेलते नजर आने वाले हैं। ज्ञात हो कि इनमें से कई खिलाड़ी लास्ट सीजन भी खेले थे। वहीं कुछ का डेब्यू सीजन होने वाला है।

WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

यह भी पढ़ें: CSK नहीं, इस वजह से मुंबई इंडियंस में जाएंगे Sanju Samson, नीता अंबानी 35 करोड़ देकर राजस्थान रॉयल्स से करेंगी ट्रेड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!