Team India Playing 11 For Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ कल होने वाला है। सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए अब तैयार है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाला है। साथ ही टूर्नामेंट का दूसरा और भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत के पहले मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है, जिसमें तिलक वर्मा-शिवम दिबे दोनो को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। तो आईए आपको बताते हैं एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन के बारे में-
10 तारीख को खेला जाएगा IND vs UAE
एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत को 9 सितबर से होगी लेकिन भारत टूर्नामेंट में 10 सितंबर से अपने जंग की शुरुआत करेगा। 10 सितंबर को भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मैच खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आ रही है।
प्लेइंग इलेवन आई सामने
दरअसल, टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले क्रिकेट के कई दिग्गज इसके लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर रहे हैं। क्रिकेट के प्रकांड पंडित टूर्नामेंट के पहले ही यह तय करने में लगे हैं कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए या किस खिलाड़ी को कप्तान इसमें जगह देने वाले हैं। इसी कड़ी में भारत के एक दिग्गज इरफान पठान ने पहले ही अपनी एक प्लेइंग इलेवन बनाई है। इस प्लेइंग में उन्होंने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को भारत की पारी शुरु होने का मौका दिया है।
यह भी पढ़ें: Men’s ODI Asia Cup most wins: Asia Cup ODI इतिहास के सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें, भारत नहीं टॉप पर ये टीम काबिज
तिलक-शिवम को मिला मौका
इरफान ने तीसरे नंबर तिलक वर्मा को जगह ही है तो वहीं चौथे नंबर पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते दिख सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने पांचवे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी जगह दी है। संजू के नाम पर बहुत सी अटकलें थी लेकिन इरफान ने उन्हें इसमें जगह दी है।
इसके बाद अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को भी जगह दी है। लेकिन हां आठवें नंबर पर अभी भी कश्मकश है। 8वें नंबर पर शिवम दुबे और कुलदीप दोनो के बीच जंग जारी है। लेकिन उम्मीद है कि कप्तान शिवम दुबे को का ही चयन करेंगे क्योंकि दुबे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही निपुरण हैं।
इरफान पठान की एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
एशिया कप के टीम इंडिया का शेड्यूल
- पहला मैच- 10 सितंबर, भारत बनाम यूएई, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- दूसरा मैच- 14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- तीसरा मैच- 19 सितंबर, भारत बनाम ओमान, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
FAQs
एशिया कप में भारत कितने ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा?
एशिया कप में भारत का पहला किस टीम के खिलाफ है?
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में तूफ़ानी पारी खेल इन 2 खिलाड़ियों ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, अजित हुए मौका देने को मजबूर