India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 16 नवंबर को एक बार फिर एक एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। यह मुकाबला क़तर में होने वाला है। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी, आइए इस पर एक बार चर्चा कर लेते हैं।
16 नवंबर को होगी India-Pakistan की टक्कर

दरअसल, 14 नवंबर से क़तर में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Rising Stars Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है और इसमें 16 तारीख को इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) से खेलते नजर आएगी। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है और यही सब हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को मिला है मौका
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने जा रहे मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 पर नजर डालने से पहले ये जान लीजिये कि राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है।
ये 15 खिलाड़ी जितेश शर्मा, नमन धीर, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, अभिषेक पोरेल (WK), युद्धवीर सिंह चरक और सुयश शर्मा हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंडिया को लीड करेंगे जितेश शर्मा और नमन धीर। बोर्ड ने जितेश को कप्तान जबकि नमन को उपकप्तान बनाया है
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
राइजिंग स्टार्स 2025 एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाफ होने वाले मैच में इंडिया की ओर से ओपेनिंग करने का जिम्मा प्रियांश आर्य और वैभव सूर्यवंशी संभाल सकते हैं। जबकि नमन धीर, जितेश शर्मा (C & WK) और अभिषेक पोरेल मिडील ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं।
इस प्लेइंग 11 में बतौर ऑल राउंडर रमनदीप सिंह और हर्ष दुबे को मौका दिया जा सकता है। वहीं सुयश शर्मा बतौर स्पिनर जबकि यश ठाकुर, विजय कुमार वैशाक और गुरजपनीत सिंह बतौर पेसर खेलते नजर आ सकते हैं।
🚨 News
India’s squad for Rising Star Asia Cup announced. Details 🔽https://t.co/6JnMQBUGEp#AsiaCupRisingStars
— BCCI (@BCCI) November 4, 2025
पाकिस्तान मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, जितेश शर्मा (C & WK), अभिषेक पोरेल, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, सुयश शर्मा, यश ठाकुर, विजय कुमार वैशाक और गुरजपनीत सिंह।
राइजिंग स्टार्स 2025 एशिया कप के लिए इंडिया का स्क्वाड
जितेश शर्मा (C), नमन धीर (VC), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, अभिषेक पोरेल (WK), युद्धवीर सिंह चरक और सुयश शर्मा।
स्टैंड-बाय प्लेयर: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद।