Posted inAsia Cup

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, जायसवाल, राहुल, साई, गिल….

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी India की प्लेइंग इलेवन, जायसवाल, राहुल, साई, गिल....

India’s Playing 11 For West Indies Test Series: एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम को 28 सितंबर को खिताबी मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। भारत पर जीत का दबाव काफी होगा, क्योंकि यहां हारने से उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर जाएगा। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में तो पाकिस्तान को आसानी से हराया था लेकिन अब इस मैच में अपना पूरा जोर लगाकर जीत की लय को कायम रखना होगा, ताकि पाकिस्तान फाइनल में कुछ उलटफेर ना कर सके।

इस टूर्नामेंट के बाद, टीम इंडिया की अगली चुनौती वेस्टइंडीज है। वेस्टइंडीज की टीम को भारत के दौरे पर आना है और यहां पर 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होनी है और पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।

इस सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड पहला ही घोषित कर दिया गया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कुछ को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है, जो इंग्लैंड दौरे पर स्क्वाड का हिस्सा थे। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार को घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए India के टेस्ट स्क्वाड में कौन-कौन है शामिल

Team India की टेस्ट टीम

बीसीसीआई ने 25 सितंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था। इंग्लैंड दौरे पर टीम में नजर आने करुण नायर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु ईस्वरन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं नितीश रेड्डी, देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल की वापसी हुई है।

रेड्डी चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के बीच से बाहर हो गए थे, वहीं पडीक्कल ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद, अब फिर से टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। जबकि अक्षर को घरेलू परिस्थितियों के आधार पर वापसी का मौका मिला है। उनके साथ स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी हैं।

ऋषभ पंत को नहीं चुना गया है, क्योंक वह इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट के दौरान लगी चोट से रिकवर नहीं हुए हैं। इसी वजह से ध्रुव जुरेल को मुख्य विकेटकीपर के रूप में जगह दी गई है, वहीं नारायण जगदीशन को भी बरकरार रखा गया है। जगदीशन को इंग्लैंड में पांचवें टेस्ट के लिए ऋषभ के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था और अब वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा होंगे। ऋषभ के ना होने पर उपकप्तानी रवींद्र जडेजा करेंगे।

इसके अलावा स्क्वाड में कुछ खास बदलाव नहीं हैं। इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को बैक किया गया है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा भी पर चयन समिति का भरोसा बरकरार है। जसप्रीत बुमराह को भी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है।

भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू समय (भारत के अनुसार)
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद सुबह 9:30 बजे
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली सुबह 9:30 बजे

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगी?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का कप्तान कौन है?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की कमान शुभमन गिल संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, FINAL MATCH PITCH REPORT IN HINDI: फाइनल में किसे सपोर्ट करेगी दुबई की पिच? जानें भारत-पाक किस टीम का रहेगा बोलबाला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!