Posted inAsia Cup

एशिया कप के बाद अगले 5 सीरीज के लिए भारत के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किस तारीख को कहां उतरेगी अब टीम इंडिया

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट के बाद अब भारतीय टीम को कई बड़ी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। इस दौरान भारतीय टीम को क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की शृंखलाएं खेलनी हैं। आज के इस लेख में हम आपको टीम इंडिया की आगामी 5 शृंखलाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस दौरान हम आपको सीरीज के शेड्यूल की जानकारी भी देंगे।

Team India का आगामी शेड्यूल

India's schedule for the next five series after the Asia Cup has been announced. Find out which dates and where Team India will play.
India’s schedule for the next five series after the Asia Cup has been announced. Find out which dates and where Team India will play.

1. वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी Team India

भारतीय टीम को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम

दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम

India vs West Indies टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

India vs West Indies टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स

2. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अपना जलवा दिखाएंगे।

एकदिवसीय श्रृंखला का शेड्यूल

पहला वनडे – 19 अक्टूबर, पर्थ
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर, एडिलेड ओवल
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर, सिडनी

टी20आई श्रृंखला का शेड्यूल

पहला टी20आई – 29 अक्टूबर, कैनबरा
दूसरा टी20आई- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
तीसरा टी20आई- 2 नवंबर, होबार्ट
चौथा टी20आई- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
पाँचवाँ टी20आई- 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

3. साउथ अफ्रीका से तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलेगी Team India

ऑस्ट्रेलिया के दौरे से वापस आने के बाद टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारतीय सरजमीं में खेली जाएगी और अभी तक इस सीरीज के लिए स्क्वाड जारी नहीं किया गया है।

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल 

पहला टेस्ट – 14-18 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट – 22-26 नवंबर, गुवाहाटी

एकदिवसीय सीरीज़ के लिए शेड्यूल 

पहला एकदिवसीय – 30 नवंबर, रांची
दूसरा एकदिवसीय – 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा एकदिवसीय – 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

टी20I सीरीज के शेड्यूल 

पहला टी20I – 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20I – 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा टी20I – 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20I – 17 दिसंबर, लखनऊ
पाँचवाँ टी20I – 19 दिसंबर, अहमदाबाद

इसे भी पढ़ें – तिलक की कमाल की पारी, कुलदीप का विकेट का चौका, फाइनल में पाक को रौंदकर भारत ने जीता एशिया कप 2025 का खिताब

4. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में सीरीज खेलेगी Team India

टीम इंडिया (Team India) को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई और टी20आई की सीरीज खेलनी है। इस दौरान भारतीय टीम को कुल 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी हैं।

एकदिवसीय श्रृंखला

पहला एकदिवसीय – 11 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा एकदिवसीय – 14 जनवरी, राजकोट
तीसरा एकदिवसीय – 18 जनवरी, इंदौर

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला

पहला टी20 – 21 जनवरी, वडोदरा
दूसरा टी20 – 23 जनवरी, रांची
तीसरा टी20 – 25 जनवरी, गुवाहाटी
चौथा टी20 – 28 जनवरी, विशाखापत्तनम
पाँचवाँ टी20 – 31 जनवरी, त्रिवेंद्रम

5. इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी Team India

टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 के जुलाई महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 ओडीआई और 5 टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है।

एकदिवसीय श्रृंखला

14 जुलाई: पहला एकदिवसीय मैच – एजबेस्टन, बर्मिंघम
16 जुलाई: दूसरा एकदिवसीय मैच – सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
19 जुलाई: तीसरा एकदिवसीय मैच – लॉर्ड्स, लंदन

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला

1 जुलाई: पहला एकदिवसीय मैच – रिवरसाइड, डरहम
4 जुलाई: दूसरा एकदिवसीय मैच – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
7 जुलाई: तीसरा एकदिवसीय मैच – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
9 जुलाई: चौथा एकदिवसीय मैच – सीट यूनिक, ब्रिस्टल
11 जुलाई: पाँचवाँ एकदिवसीय मैच – यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन

FAQs

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितने टी20आई मैच खेलने हैं?
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 5 टी20आई मैच खेलने हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओडीआई सीरीज कितने मैचों की है?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओडीआई सीरीज 3 मैचों की है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को कितने टेस्ट मैच खेलने हैं?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को कुल 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने 6-0 का सेलिब्रेशन कर भारतीय प्लेयर को चिढ़ाया, सभी के सामने हो गई दोनों की हाथापाई

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!