Asia Cup: टीम इंडिया (Asia Cup) को इस साल एशिया कप में हिस्सा लेना है। एशिया कप का आयोजन सितंबर माह में हो सकता है। यहीं नहीं इसके पहले भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा भी करेगी जहां पर वो बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी।
टी20 फॉर्मेट में टीम के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का होना बहुत आवश्यक है, जिसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने कड़ी मेहनत की है और संभावित खिलाड़ियों को बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप के लिए चयनित कर किया है। तो चलिए जानते हैं कि इन दोनों जगहों पर भारत का टॉप 6 बल्लेबाजी क्रम किस प्रकार दिख सकता है।
बांग्लादेश टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा कर सकते हैं ओपन
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज ओपनिंग बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma).और संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए बहुत अहम है। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ हुई पिछली टी20 सीरीज में संजू का बल्ला खामोश रहा था लेकिन अभिषेक ने कुछ मैचों में जरूर रन बनाए थे।
एशिया कप से पहले होने वाली बांग्लादेश सीरीज दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए एक रिहर्सल टेस्ट के तौर पर होगी, जिसमें अभिषेक शर्मा पर प्रदर्शन करने का दबाव ज्यादा रहेगा क्योंकि एशिया कप से टीम के रेगुलर ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। संजू विकेटकीपर है इसलिए उनके पास थोड़ी सुविधा है जबकि अभिषेक की सीधे टक्कर उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से है, इसलिए उनका अच्छा करना बहुत जरूरी है।
एशिया कप में शुभमन गिल कर सकते है ओपन
एशिया कप से टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है। गिल को अभी तक टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को ध्यान में रखकर टी20 टीम से आराम दिया गया था लेकिन अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है।
गिल ने अपने टी20 गेम पर काफी काम किया था जो कि इस साल आईपीएल में भी देखने को मिला था। उन्होंने काफी आसानी से अपने गियर बदले थे और तेजी से रन बनाने की कला सीख गए है। इसलिए गिल की टीम में वापसी होना लगभग पक्का है।
बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत का संभावित टॉप 6
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या।
एशिया कप के लिए भारत का संभावित टॉप 6
शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप के लिए भारत की टीम का टॉप 6 कुछ ऐसा दिख सकता है. हालाँकि अभी इनके लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: हार के बाद HEAD कोच से भिड़ा कप्तान, अब ये ऑलराउंडर होगा टीम का नया कैप्टन