Asia Cup : भारतीय टीम एशिया कप 2025 को लेकर तैयारी में जुट गई है। एशिया कप 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसको लेकर भारतीय टीम की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। टीम का कप्तान कौन होगा, यह तो सभी को मालूम है, लेकिन सबकी निगाहें टिकी हैं कि आखिर एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का उपकप्तान कौन होगा।
तो आपको बता दें, कोच गौतम गंभीर ने लगभग यह पूरी तरह से तय कर लिया है कि वह किसे उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने जा रहे हैं। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में अपने करियर में 38 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं। आइए, इस लेख में जानते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी जो एशिया कप में बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान।
एशिया कप में कब खेलेगी भारत
बता दें, एशिया कप 2025 (Asia Cup) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम तीन बड़े मुकाबले ग्रुप स्टेज में खेलेगी। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी। दूसरा मुकाबला महा मुकाबला होने वाला है, जो 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस दिन भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भिड़ने वाली है।
तीसरा ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से खेला जाएगा। आपको बता दें ये सभी मुकाबले दुबई और आबू धाबी में खेले जाएंगे। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे न होने के कारण इन मुकाबलों को न्यूट्रल वेन्यू पर रखा गया है।
गिल होंगे उप कप्तान
अगर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारतीय टीम के उपकप्तान की बात करें तो इसको लेकर कई नाम सामने आए, लेकिन अब एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कोच गौतम गंभीर ने तय कर लिया है कि आखिर कौन खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान।
कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का नाम लगभग फाइनल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं। आपको बता दें, शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, ऐसे में इस मुकाबले में भी उन्हें उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल, 4 मुंबई इंडियंस, 4 CSK के खिलाड़ियों को मौका
कैसे हैं गिल के आंकड़े
अगर हम शुभमन गिल के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए कई बड़े मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 21 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.42 की औसत से कुल 578 रन बनाए हैं। इस दौरान शुभमन गिल ने 139.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
आपको बता दें, शुभमन गिल ने लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और T20 में कुल मिलाकर अब तक 38 शतक जड़े हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 18 शतक जड़े हैं, वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 14 शतक जड़े हैं, तो T20 में उनके नाम 6 शतक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..42 चौके 9 छक्के, ऋषभ पंत ने रणजी गेंदबाजों को किया बेहाल, अकेले ठोक डाला 308 रन का तिहरा शतक