Ishan Kishan: भारतीय टीम एशिया कप को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है। बता दें, एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला 9 सितंबर के दिन खेला जाएगा, वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर के दिन खेलेगी। इन सभी के बीच बिहार के लाल ईशान किशन के साथ फिर से एक बार नाइंसाफी सामने आई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एशिया कप 2025 के टूर्नामेंट में फिर एक बार ईशान किशन को जगह नहीं मिलने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 में ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम से बाहर नजर आएंगे। बता दें, ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि उन्हें कहीं मौके पर टीम में शामिल नहीं किया गया है।
कब होगा मुकाबला
एशिया कप 2025 का आगाज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है। एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया अभी से ही तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर के दिन यूएई से खेलना है, वहीं टीम को दूसरा मुकाबला 14 सितंबर के दिन खेलना है।
यह मुकाबला महा-मुकाबला होने वाला है। दरअसल, 14 सितंबर के दिन भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ भिड़ने वाली है, वहीं टीम अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर के दिन ओमान के साथ खेलेगी और इसके बाद सुपर-4 और फाइनल होने वाला है।
बनाए गए कप्तान
बता दें, एशिया कप 2025 के लिए जिस टीम का चयन किया जा रहा है, उसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और बिहार के लाल ईशान किशन का नाम शामिल नहीं है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि एशिया कप 2025 में ईशान को बाहर रखा जाएगा। दरअसल, इसके पीछे की बड़ी वजह है दलीप ट्रॉफी।
बता दें, दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट ज़ोन के कप्तान ईशान किशन बनाए गए हैं और यह मुकाबला 11 सितंबर तक चलने वाला है। ऐसे में जब वह एक टीम के कप्तान बनाए गए हैं, तो यह माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप से ड्रॉप किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 3 विकेटकीपर्स के नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से किसी को 2 को UAE लेकर जाएंगे गंभीर
ईशान ने किया तगड़ा प्रदर्शन
गौरतलब है, ईशान किशन (Ishan Kishan) एक लंबे वक्त से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हैं। हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर उन्हें शामिल करने की बात चली थी, लेकिन ऋषभ पंत की चोटिल होने के बाद जगदीशन को टीम में शामिल कर लिया गया और ईशान किशन को फिर एक बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बता दें, ईशान ने हाल ही में आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली और काउंटी क्रिकेट में भी उनकी ओर से काफी शानदार पारी देखने को मिली। लेकिन इन सभी के बावजूद, ईशान किशन को एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपने समय का इंतज़ार करना होगा। अभी फिलहाल उनके लिए टीम में जगह नहीं दिख रही है।