Haris Rauf – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। क्यूंकि, सिर्फ 14 दिनों के भीतर पाकिस्तान को 3 बार भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने उन्हें हराकर न सिर्फ खिताब जीता बल्कि पाकिस्तान पर दबदबा भी कायम कर लिया।
इस फाइनल मैच के बाद सबसे ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) को। क्यूंकि, उनकी गेंदबाजी इतनी कमजोर रही कि फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें टीम से बाहर करने की मांग शुरू कर दी।
फाइनल में सबसे खराब साबित हुए हारिस रऊफ
आपको याद दिला दे 28 सितंबर को दुबई में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में पाकिस्तान के अन्य गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन हारिस रऊफ (Haris Rauf) बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। आकड़ो के मुताबिक उन्होंने 3.4 ओवर में 50 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
Also Read – ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर धाकड़ खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर
इतना ही नहीं, आखिरी ओवर में उन्हें 10 रन डिफेंड करने का मौका मिला, लेकिन वे नाकाम रहे और भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
बाबर आज़म के नाम से वायरल हुआ पोस्ट
रऊफ (Haris Rauf) के खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा। इसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भारत की खुफिया एजेंसी RAW का एजेंट बताया है। वायरल पोस्ट में लिखा था – “मैं पाकिस्तान सरकार से निवेदन करता हूं कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ जांच शुरू की जाए।
वो हमेशा भारत के खिलाफ आखिरी ओवरों में रन देता है और टीम इंडिया (Team India) को जिता देता है। जब मैं कप्तान था तब भी उसने MCG (T20 वर्ल्ड कप 2022) में यही किया और अब दुबई में भी वही दोहराया है। अगर शिवम दुबे और तिलक वर्मा जैसे नए खिलाड़ियों के खिलाफ भी वो रन देता है, तो इसमें शक नहीं कि वो RAW का एजेंट है।”
क्या सच में बाबर ने लगाया इल्ज़ाम?
असल में फैक्ट चेक करने पर यह साफ हो गया कि बाबर आज़म (Babar Azam) ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया। यह इंस्टाग्राम स्टोरी पूरी तरह से एडिटेड थी। बाबर (Babar Azam) ने न तो इसे अपने अकाउंट से पोस्ट किया और न ही इसे बाद में डिलीट किया। दरअसल, यह फेक स्क्रीनशॉट था, जिसे भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक बनाने के लिए वायरल किया।
क्यों आलोचना के घेरे में हैं हारिस रऊफ?
रऊफ (Haris Rauf) का प्रदर्शन लंबे समय से सवालों के घेरे में है। खासकर भारत के खिलाफ निर्णायक ओवरों में वह अक्सर रन लुटा देते हैं। T20 वर्ल्ड कप 2022 के मेलबर्न मैच से लेकर इस बार के एशिया कप (Asia Cup) फाइनल तक, बार-बार उन्होंने टीम को निराश किया है। लिहाज़ा, यही वजह है कि फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन पर कड़ा गुस्सा निकाल रहे हैं।
संछेप में
एशिया कप 2025 (Asia Cup) के फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाबर आज़म (Babar Azam) का पोस्ट पूरी तरह फेक था। बाबर (Babar Azam) ने कभी हारिस रऊफ (Haris Rauf) को RAW का एजेंट नहीं कहा। हालांकि, यह सच है कि रऊफ (Haris Rauf) का प्रदर्शन लगातार पाकिस्तान टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है और इसी कारण वे आलोचना के केंद्र में हैं।