Ishan Captain – एशिया कप ख़तम होने के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में सभी की निगाहें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (west indies test series) पर टिकी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में भी बड़ा ऐलान सामने आया है। दरअसल, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) ने आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दे इस टीम की सबसे बड़ी खबर यह रही कि ईशान किशन कप्तान (Ishan Captain) बनाए गए हैं और उनके डिप्टी यानी उप-कप्तान की जिम्मेदारी विराट सिंह (Virat Singh) को दी गई है।
ईशान किशन की बतौर कप्तान वापसी
दरअसल, लंबे समय से चोट और फिटनेस की समस्या से जूझ रहे ईशान किशन के लिए यह ऐलान किसी नए अवसर से कम नहीं है। याद दिला दे इंग्लैंड दौरे पर काउंटी चैंपियनशिप में दमदार शुरुआत करने के बाद चोटिल होने से वे टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं, दलीप ट्रॉफी में भी उन्हें पूर्वी क्षेत्र की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा।
Also Read – साल 2025 के लिए भारत के ODI कैप्टन-वाइसकैप्टन घोषित, ये 2 खिलाड़ियों के पास बादशाहत
हालांकि अब रणजी ट्रॉफी में बतौर कप्तान वापसी कर वे एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। लिहाज़ा इस टूर्नामेंट के जरिए ईशान लगभग साढ़े तीन महीने बाद बतौर कप्तान (Ishan Captain) क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे। क्योंकि आखिरी बार वे आईपीएल (IPL) 2025 में नजर आए थे। लेकिन इंग्लैंड काउंटी में उन्होंने 2 शानदार अर्धशतक लगाए थे, जिससे उनकी लय का अंदाजा लगाया जा सकता है।
विराट सिंह बने उप-कप्तान
हालाकिं ईशान कप्तान (Ishan Captain) बनकर सुर्खियों में हैं तो वहीं विराट सिंह (Virat Singh) को उप-कप्तान बनाकर टीम को अनुभव और स्थिरता देने का प्रयास किया गया है। विराट (Virat Singh) लंबे समय से झारखंड क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं और रणजी में उनका प्रदर्शन हमेशा भरोसेमंद रहा है। साथ ही कप्तानी और उप-कप्तानी की यह जोड़ी झारखंड टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का माद्दा रखती है।
क्यों खास है यह ऐलान?
ईशान किशन की कप्तानी (Ishan Captain) से झारखंड की टीम को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। आईपीएल (IPL) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव रखने वाले ईशान अपने खेल और नेतृत्व कौशल से टीम के प्रदर्शन को और मजबूत बना सकते हैं। वहीं विराट सिंह (Virat Singh) बतौर उप-कप्तान बल्लेबाजी क्रम को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
वहीं इस टीम की सबसे खास बात यह है कि कई युवा चेहरे इसमें शामिल हैं, जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट के सितारे बन सकते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (west indies test series) से पहले यह घरेलू ऐलान भारतीय क्रिकेट के लिए और भी अहम हो जाता है, क्योंकि यहां के प्रदर्शन पर नजर रखते हुए चयनकर्ता भविष्य के लिए विकल्प तलाशते हैं।
संछेप में
ईशान कप्तान (Ishan Captain) और विराट (Virat Singh) उप-कप्तान की नई जिम्मेदारी से झारखंड की टीम का मनोबल ऊंचा होगा। साथ ही यह ऐलान न सिर्फ घरेलू क्रिकेट के लिहाज से अहम है बल्कि ईशान किशन की टीम इंडिया (Team India) में संभावित वापसी का रास्ता भी खोल सकता है। वेस्टइंडीज सीरीज (west indies test series) से पहले यह कदम एक बड़ा संकेत है कि बोर्ड घरेलू क्रिकेट के जरिए खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को बारीकी से परख रहा है।
झारखंड का स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उप-कप्तान), शरनदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सिंह और ऋशव राज ।
Also Read – 3 बड़े कारण क्यों 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को नेपाल जैसी कमजोर टीम के हाथों मिली हार