9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होनी है। हर कोई एशिया कप 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें भी एशिया कप में आमने-सामने होंगी। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होता है तो फैन्स का उत्साह और बेसब्री काफी ज्यादा हाई होती है. और इस बार तो माहौल थोड़ा ज्यादा ही गर्म है।
क्योंकि जो कुछ भी पहलगाम में हुआ उसके बाद भारत की सरकार ने पाकिस्तान को लेकर जो कड़े फैसले किए उसके बाद हर किसी को लग रहा था कि शायद एशिया कप का आयोजन ना हो. और अगर आयोजन होता भी है तो शायद भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट करता नजर आए. लेकिन भारत ने एशिया कप खेलने का फैसला किया है।
लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने चौंकाने वाला बयान देते हुए बवाल मचा दिया है। केदार जाधव ने अपने एक बयान में साफ तौर पर यह कह दिया है कि भारत को पाकिस्तान के साथ एशिया कप (Asia Cup 2025) में मुकाबला नहीं खेलना चाहिए।
पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने एएनआई (ANI) से बातचीत करते हुए कहा है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2025) में मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। और मैं यह दावे के साथ भी कह सकता हूं की टीम इंडिया भी पाकिस्तान के साथ एशिया कप में मुकाबला नहीं खेलेगी।
केदार जाधव ने कहा कि ” मुझे लगता है कि भारतीय टीम को बिल्कुल भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलना चाहिए और वह खेलेगी भी नहीं,जहां तक भारतीय टीम का सवाल है मुझे लगता है कि इंडिया जहां भी खेलेगी बेहतर प्रदर्शन करके जीतेगी। जहां तक मैच का सवाल है मुझे लगता है कि यह मैच भारतीय टीम को बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए और भारतीय टीम खेलेगी भी नहीं यह मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं।
भारत घर में घुसेगा भी और मारेगा भी
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के नेता केदार जाधव ने भारतीय सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने बड़े ही कड़े शब्दों में कहा है कि यह ऑपरेशन काफी सफल रहा. भारत घर में घुसेगा भी और जमकर मारेगा भी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI ने किया बड़ा बड़ा ऐलान, जिसने नहीं खेला 1 मैच उसे बनाया टीम इंडिया का कोच
सोशल मीडिया में फैन्स कर रहे मैच बॉयकॉट करने की मांग
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर जब से खबर सामने आ रही है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में आमने-सामने होंगे सोशल मीडिया पर भी लगातार इसका विरोध हो रहा है। और सोशल मीडिया पर फैन्स इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। फैंस का कहना है की खून और खेल एक साथ नहीं होना चाहिए। कई यूजर्स ने तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए भी मैच को बॉयकॉट करने की मांग की है।
इस दिन होगी एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुआत
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की बात की जाए तो 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होगा। और 28 सितंबर को यह टूर्नामेंट खत्म होगा। कुल 8 टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। साल 2023 का एशिया कप भारत ने श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए अपने नाम किया था।
14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मैच होगा। इसके अलावा इस ग्रुप में ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीम को जगह दी गई है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका हैं।