एशिया कप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने अजेय अभियान को जारी रखा है। ग्रुप स्टेज में अविजित रहने के बाद ये सिलसिला सुपर-4 में भी जारी रहा है। एशिया कप का हालिया मुकाबला भारतीय टीम ने श्रीलंका केखिलाफ दुबई के मैदान में खेला। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 202 रन बनाए।
इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने भी 5 विकेटों के नुकसान पर 202 रन बनाए और मुकाबला टाई हुआ और सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में श्रीलंकाई टीम ने 2 रन बनाए और भारतीय टीम ने 3 रन बनाते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। भारत के लिए विनिंग शॉट कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खेला। श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों के जवाब अपने चिर-परिचित अंदाज में दिया।
Suryakumar Yadav ने बोला- “मेरे बस की नहीं अब…”

श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों के जवाब मजेदार अंदाज में दिए। सूर्या ने कहा कि, “यह मुकाबला मुझे फाइनल जैसे ही लग रहा था और मुकाबला मजेदार था। खेल के दूसरे हाफ में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। संजू और तिलक वर्मा भी अब बल्ले से योगदान दे रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद अच्छा लग रहा है।”
अर्शदीप सिंह की शान में पढ़े Suryakumar Yadav ने कसीदे
श्रीलंका के खिलाफ मैच में शानदार अंदाज से जीत हासिल करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की खूब सराहना की। इन्होंने कहा कि, “अर्शदीप सिंह पिछले 3 सालों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें अच्छा अनुभव है। इसी वजह से मैनें उन्हें कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं बताया। मैंने ब्रेक के दौरान यह कहा कि तुम्हें अपने हिसाब से फील्ड सेट करनी है और अपने मन से ही गेंदबाजी करनी है। वो पहले भी ऐसी स्थित में गेंदबाजी कर चुके हैं और हर बार इन्होंने खुद को साबित किया है। उनके आत्मविश्वास की वजह से ही हमें जीत मिली है।”
फाइनल के लिए हमारे खिलाड़ी हैं तैयार – Suryakumar Yadav
इंटरव्यू के आखिरी क्षणों में कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि, “आज कई खिलाड़ियों को फील्ड में क्रैम्प्स हुए हैं और इससे खेल प्रभावित हुआ है, लेकिन कल ब्रेक है और हम ब्रेक के दिन पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे और फाइनल के लिए हम पूरी तरह से तैयार बैठे हैं। आज के मुकाबले से हमें फाइनल के लिए एक बेहतरीन सीख मिली है।”