Posted inAsia Cup

Iyer-KL Rahul-Shubman की छुट्टी, तो नए उपकप्तान के नाम का खुलासा, Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India घोषित!

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India): एशिया कप 2025 के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा और अंतिम मुकाबला फाइनल के रूप में 28 सितंबर को खेल जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

खबरें आई हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी और कई बेहतरीन सिनीयर्स खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Iyer-KL Rahul-Shubman नहीं होंगे Team India का हिस्सा!

Iyer-Kl Rahul-Shubman's leave, then reveal the name of the new vice-captain, declared 15-member team India for Asia Cup 2025!
Iyer-Kl Rahul-Shubman’s leave, then reveal the name of the new vice-captain, declared 15-member team India for Asia Cup 2025!

एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में भारतीय क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा। कुछ हफ्ते पहले गिल के चयन होने की खबरें आई थी मगर हालिया रिपोर्ट्स में इनका नाम कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट उनके खिलाफ जा रहा है और इसी वजह से इनका चयन नहीं किया जाएगा। गिल ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 21 मैचों की 21 पारियों में 30.42 की औसत से 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के मौजूदा सलामी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 150+ है।

इसके साथ ही आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के चयन की खबरें भी क्रिकेट के गलियारों में गूंज रही थी। मगर अब कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन दोनों ही खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में नहीं चुना जाएगा।

अगर श्रेयस अय्यर के भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 51 मैचों की 47 पारियों में 30.66 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 72 मैचों की 68 पारियों में 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

ये खिलाड़ी होगा Team India का उपकप्तान!

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसकी उपकप्तानी युवा खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा। अक्षर पटेल को पहली बार टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई टी20आई सीरीज में सौंपी गई थी।

अगर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अक्षर पटेल के टी20आई क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इनके आकड़े बेहद ही शनदार हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 71 मैचों की 44 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18.44 की औसत और 139.32 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बॉलिंग करते हुए इन्होंने 68 पारियों में 22.12 की औसत और 7.30 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट झटके हैं।

Asia Cup 2025 में कुल इतने मैच खेलेगी Team India

टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में रखा गया है और इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीम है और इन तीनों ही टीमों के साथ ग्रुप स्टेज में एक-एक मुकाबला भारतीय टीम खेलेगी। अगर ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम टॉप-2 पर रहती है तो फिर भारतीय टीम टॉप-4 के लिए क्वालिफ़ाई करेगी और वहाँ पर 3 मुकाबले खेलने को मिलेंगे।

अगर इस राउंड में भी भारतीय टीम टॉप-2 पर फिनिश करती है और 28 सितंबर को खिताबी जंग में भारतीय टीम रहेगी। ऐसे में देखा जाए तो भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में कुल 7 मुकाबले खेलने को मिलेंगे।

Asia Cup 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीख मुकाबला ग्रुप/स्टेज समय (IST) वेन्यू
9 सितंबर 2025 अफगानिस्तान vs हांगकांग चाइना ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
10 सितंबर 2025 भारत vs UAE ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
11 सितंबर 2025 बांग्लादेश vs हांगकांग चाइना ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
12 सितंबर 2025 पाकिस्तान vs ओमान ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
13 सितंबर 2025 बांग्लादेश vs श्रीलंका ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
14 सितंबर 2025 भारत vs पाकिस्तान ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
15 सितंबर 2025 UAE vs ओमान ग्रुप A दोपहर 3:30 बजे अबू धाबी
15 सितंबर 2025 श्रीलंका vs हांगकांग चाइना ग्रुप B शाम 7:30 बजे दुबई
16 सितंबर 2025 बांग्लादेश vs अफगानिस्तान ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
17 सितंबर 2025 पाकिस्तान vs UAE ग्रुप A शाम 7:30 बजे दुबई
18 सितंबर 2025 श्रीलंका vs अफगानिस्तान ग्रुप B शाम 7:30 बजे अबू धाबी
19 सितंबर 2025 भारत vs ओमान ग्रुप A शाम 7:30 बजे अबू धाबी
20 सितंबर 2025 ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
21 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
23 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे अबू धाबी
24 सितंबर 2025 ग्रुप B क्वालिफायर 1 vs ग्रुप A क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
25 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 2 vs ग्रुप B क्वालिफायर 2 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
26 सितंबर 2025 ग्रुप A क्वालिफायर 1 vs ग्रुप B क्वालिफायर 1 सुपर 4 शाम 7:30 बजे दुबई
28 सितंबर 2025 फाइनल फाइनल शाम 7:30 बजे दुबई

यहाँ प्रसारित होगा Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का लाइव प्रसारण सोनी लिव में किया जाएगा। इसके साथ ही सोनी नेटवर्क में एशिया कप को लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न वेबसाइटें हैं जिनमें खेल प्रेमी स्कोर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा। 

डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।

FAQs

Asia Cup 2025 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
Asia Cup 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर की शाम 07 बजकर 30 मिनट से दुबई के मैदान में खेला जाएगा।
Asia Cup 2025 का प्रसारण कहाँ होगा?
Asia Cup 2025 का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव में होगी।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2025 में Pakistan की 17 सदस्यीय टीम का पूरा विश्लेषण, जानें क्या है दल की मजबूती और कमजोरी | Pakistan aisa cup squad analysis

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!