Posted inAsia Cup

अय्यर का कमबैक, तो अकेले MI से 4 प्लेयर्स को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Iyer's comeback, 4 players from MI alone get a chance, 15-member Team India announced for Asia Cup 2025

Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारियां ज़ोरो पर है। UAE की सरज़मीं पर होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले मशहूर भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपनी 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है। बता दे इस टीम इंडिया (Team India) में कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं, जिनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

लेकिन, लंबे समय बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी ने इस स्क्वॉड को और मजबूत बना दिया है। तो और क्या है दिलचस्प हर्षा भोगले के इस स्क्वाड में आइये जानते है। 

हर्षा भोगले ने चुनी टीम इंडिया स्क्वाड 

अय्यर का कमबैक, तो अकेले MI से 4 प्लेयर्स को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान 1दरअसल,  हर्षा भोगले के इस टीम इंडिया (Team India) की सबसे खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी से चार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिनके नाम है, कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह है। साथ ही यह चारों खिलाड़ी अपने-अपने रोल में वर्तमान में  टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद नामों में गिने जाते हैं और यही कारण है कि हर्षा भोगले ने उन पर पूरा भरोसा जताया है।

Also Read – गौतम गंभीर के बाद CSK का ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच, चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम

अय्यर की वापसी ने बढ़ाई उम्मीदें

इसके अलावा श्रेयस अय्यर लंबे समय से चोट और खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं और विशेषज्ञों का ध्यान खींचा है। हर्षा भोगले का मानना है कि अय्यर की मौजूदगी से  टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। साथ ही वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्पिन के खिलाफ उनकी तकनीक टीम के लिए बड़ी ताकत साबित होगी।

हर्षा भोगले ने MI से चुने 4 खिलाड़ी

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान) – वर्तमान में  टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े T20 बल्लेबाज़, जिन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है। साथ ही उनके अटैकिंग गेम और अनुभव पर पूरी टीम का संतुलन टिका रहेगा।
  2. हार्दिक पांड्या –  टीम इंडिया (Team India) T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच विनर। बल्ले और गेंद दोनों से उनका प्रदर्शन  टीम इंडिया (Team India) को लचीलापन देगा।
  3. तिलक वर्मा – वहीं युवा बल्लेबाज़ जिन्होंने पिछले कुछ सीजन में लगातार प्रभावित किया है। उन्हें  टीम इंडिया (Team India) में 3 नंबर पर खेलने का जिम्मा दिया जा सकता है।
  4. जसप्रीत बुमराह –  टीम इंडिया (Team India) की तेज़ गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार।  बता दे उनकी मौजूदगी टीम के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकती है।

बाकी स्क्वॉड पर नज़र

वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को दी गई है। साथ ही सैमसन विकेटकीपिंग का दायित्व भी निभाएंगे, जबकि जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे। और तो और मिडिल ऑर्डर में अय्यर और तिलक के साथ कप्तान सूर्यकुमार भी बैटिंग की रीढ़ रहेंगे।

इसक अलावा ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को चुना गया है। बता दे स्पिन विभाग में अक्षर और सुंदर के अलावा कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई मौजूद रहेंगे। वहीं टीम इंडिया (Team India) की तेज़ गेंदबाजी का जिम्मा बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे।

टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल

  • 10 सितंबर: भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टीम इंडिया (Team India)

अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव

Also Read – Umran Malik की अचानक चमकी किस्मत, भारत की Asia Cup टीम में जगह, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस


FAQs

हर्षा भोगले ने एशिया कप 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को सबसे अहम माना है?
उन्होंने सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह (चारों MI से) को टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे अहम माना है।
श्रेयस अय्यर की वापसी क्यों बड़ी मानी जा रही है?
अय्यर का कमबैक टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम को स्थिरता देगा। वह 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करके स्पिन के खिलाफ टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!