Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बाहर, इंग्लैंड दौरे के बीच ऐलान

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का ऐलान हो चुका है अब तो टूर्नामेंट के शेड्यूल की भी घोषणा हो चुकी है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। लेकिन इस बीच सवाल यह है कि क्या इस टूर्नामेंट के लिए  भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम का हिस्सा होंगे या नहीं। तो इसका जवाब है नहीं।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टूर्नामेंट से पहले ही कुछ सूत्रों का कहना है कि बुमराह और शमी का इस टूर्नामेंट में उपलब्धता पर अभी संशय बना हुआ है। इंग्लैंड दौरे के बीच ही इस बात का सच सामने आ गया है।

Asia Cup 2025 से  बाहर हो सकते हैं बुमराह

Jasprit Bumrah

एशिया कप (Asia Cup 2025) का आरंभ 9 सितंबर से होगा। इस टूर्नामेंट की तैयारी अब जोरो शोरो से हो रही है क्योंकि इसमें अब ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। हालांकि उससे पहले ही बुमराह को लेकर कुछ कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा क्रिकेट के प्रकांड पंडित आकाश चोपड़ा ने बुमराह के चयन पर अटकले लगाई हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि बुमराह की चयन के लिए उपलब्धता अभी सुनिश्चित नहीं की गई है।

अगर वह पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेल रहें तो उन्हें एशिया कप खेलना चाहिए। हालांकि अभी भी यह चर्चा का विषय है लेकिन इतना तो तय ही कि टीम पिछली टी20 से ज्यादा अलग नहीं होगी। तो इस कारण उसमें बुमराह शायद ही नजर आए।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा रहे चयनकर्ता अगरकर, सभी कोच गंभीर की पसंद

शमी नहीं होंगे टीम का हिस्सा

आकाश चोपड़ा ने आगे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि शमी का उनकी फिटनेस समस्याओं के कारण टूर्नामेंट में चुना जाना मुश्किल है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि,  “मैं लगभग गारंटी के साथ कह सकता हूं कि मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट में नहीं होंगे क्योंकि शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केवल उनकी फिटनेस जांचने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करने के लिए खिलाया गया था। अब अगर वह टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं हैं वह उससे बाहर चल रहे  हैं, तो मुझे नहीं लगता कि वह टी20 क्रिकेट खेलेंगे।”

अगस्त में होगी टीम की घोषणा

बता दें एशिया कप का शुभारंभ 9 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई अभी से ही खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है। बीसीसीआई इसके लिए अगस्त के मध्य में टीम की घोषणा कर सकती है। हालांकि पिछले टी20 सीरीज में भारत का जो स्क्वॉड था लगभग वही स्क्वॉड इस टूर्नामेंट में हो सकता है। बता दें भारतीय टीम इसमें ग्रुप ए का हिस्सा है जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK के फ्यूचर स्टार को BCCI ने बनाया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!