Posted inAsia Cup

Pakistan के खिलाफ मैच से Jasprit Bumrah बाहर, इस वजह से नहीं मिलेगा मौका

Pakistan के खिलाफ मैच से Jasprit Bumrah बाहर, इस वजह से नहीं मिलेगा मौका

Jasprit Bumrah may not play against Pakistan: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है। टीम इंडिया ने 10 सितंबर को अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला था और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से टक्कर हुई थी, इस मैच में भी भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 7 विकेट से जीत हासिल की थी। अब भारत का आखिरी ग्रुप मैच आज ओमान से है।

हालांकि, इसका सुपर 4 के लिहाज से कुछ खास फर्क नहीं पाएगा क्योंकि इंडिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि ओमान एलिमिनेट हो गया है। ओमान को टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। भारत के खिलाफ भी उसका जीतना मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही टीमों में जमीन-आसमान का अंतर है।

इसी वजह से माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर इस मैच में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं और शायद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी आराम दे दिया जाए। बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर इंजरी हो गई थी और उन्हें पांचवें टेस्ट के पहले दिन ही स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था। हालांकि, अब वह फिट होकर एशिया कप में खेल रहे हैं। इस बीच सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला सुझाव दिया है और उन्होंने बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ रेस्ट देने की बात कही है।

पाकिस्तान के खिलाफ Jasprit Bumrah को दिया जाए आराम

Jasprit Bumrah

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सुझाव देते हुए कहा है कि ओमान के खिलाफ ग्रुप मैच में टीम इंडिया को अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देना चाहिए। वहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पाकिस्तान के खिलाफ भी रेस्ट देने की मांग की है। इसके अलावा कुछ अन्य बातें भी कही हैं।

एक टीवी चैनल से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,

“मुझे लगता है कि भारत पहले बल्लेबाजी करने पर विचार करेगा और वही ओपनिंग जोड़ी बनाए रखेगा। हो सकता है कि तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद को नीचे बल्लेबाजी के लिए उतारें, जिससे तिलक वर्मा को कुछ देर क्रीज पर खेलने का मौका मिले और संजू सैमसन को भी थोड़ा-बहुत खेलने का मौका मिले।”

गावस्कर ने आगे कहा,

“मेरा मानना ​​है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया जाना चाहिए, शायद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भी, ताकि वह रविवार, 28 तारीख को होने वाले बड़े मैच के लिए उपलब्ध रहें। भारत को इसी पर ध्यान देना चाहिए। बेशक, बेंच पर बैठे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करना होगा, लेकिन बुमराह को आराम देने के लिए उन्हें कल के मैच से बाहर रखा जाना चाहिए।”

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वर्कलोड के कारण इंग्लैंड दौरे पर 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे। आखिरी मैच में भारत को सीरीज बराबरी के लिए जीत चाहिए थी, इसके बावजूद बुमराह को प्लेइंग 11 में नहीं शामिल किया गया। बाद में पता चला कि उन्हें इंजरी हुई है और इसी वजह से उन्हें रिलीज भी कर दिया गया है। माना जा रहा था कि बुमराह की वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हो सकती है लेकिन वह उससे पहले ही फिट होकर एशिया कप में नजर आ रहे हैं।

Asia Cup में Jasprit Bumrah के प्रदर्शन पर एक नजर

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर उम्मीद थी कि वह एशिया कप 2025 में सीधे पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को उतरेंगे लेकिन उन्होंने पहले ही मैच में हिस्सा लिया। यूएई के खिलाफ बुमराह ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 19 रन देकर 1 विकेट झटका। इसके बाद, बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ भी खेले और 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। अब देखना होगा कि सुपर 4 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

FAQs

एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह ने कुल कितने विकेट लिए हैं?
एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 विकेट लिए हैं।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला कब खेला जाना है?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: मातम में बदली ख़ुशी, Asia Cup 2025 के बीच इस क्रिकेटर के घर पसरा मातम, पिता का अचानक हुआ निधन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!