भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। बुमराह हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने थे और इस दौरान इन्होंने 3 मैचों में भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की थी।
ये 2 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे और ताज्जुब की बात यह थी कि, उन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली थी। जिन मैचों में बुमराह को मौका दिया गया था उसमें से 2 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच ड्रॉ हुआ था।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कहते हैं कि, इन्हें अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। इसी बीच यह खबर भी आई है कि, बुमराह को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हो गए हैं कि, आखिरकार बुमराह को टेस्ट से क्यों बाहर किया जाएगा?
इस वजह से Jasprit Bumrah नहीं होंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा!

खबरें आई हैं कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाएगा।
🚨 BUMRAH TO PLAY ASIA CUP 2025. 🚨
– Jasprit Bumrah set to participate in Asia Cup, but might be rested from the 1st Test Vs West Indies. (PTI). pic.twitter.com/EcdCkUIzxL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एशिया कप 2025 के लिए चुना जाएगा और इसके बाद इनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए इन्हें सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा।
एशिया कप में हिस्सा लेंगे Jasprit Bumrah
भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आई है कि, ये एशिया कप 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे। एशिया कप में बुमराह के आने के बाद टीम बेहद ही मजबूत हो जाएगी और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें एशिया कप में मौका देगी। एशिया कप को यूएई और दुबई में आयोजित किया जाएगा और वहाँ के मैदानों में बुमराह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, ये अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को 9वीं मर्तबा खिताब जिता सकते हैं।
इस प्रकार के हैं Jasprit Bumrah के आकड़े
अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टेस्ट क्रिकेट में आकड़ों की तो इनके आकडे बेहद ही शानदार हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 48 मैचों की 91 पारियों में 19.82 की औसत से 219 विकेट लिए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए 89 मैचों की 88 पारियों में 23.55 की औसत से 149 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20आई में इन्होंने खेलते हुए 70 मैचों की 79 पारियों में 6.27 की इकॉनमी रेट और 17.74 की औसत से 89 विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
भारतीय टीम ने कितनी मर्तबा एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया है?
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी टी20आई मुकाबला कब खेला था?
इसे भी पढ़ें – Most Ducks in Asia Cup T20I: रोहित-विराट समेत इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार हुए 0 पर आउट