Posted inAsia Cup

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: कौन है एशिया कप का सबसे सफल गेंदबाज, आंकड़ों की मदद से समझिये

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: Who is the most successful bowler of Asia Cup, understand with the help of statistics

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है और 2025 एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है। इस मैच के लिए सभी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

इस मैच में भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों का अब तक एशिया कप में रिकॉर्ड कैसा रहा है और एशिया कप का कौन दोनों में से बेस्ट गेंदबाज है।

Jasprit Bumrah और Shaheen Afridi का डेब्यू

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) में से कौन एशिया कप का सबसे बेस्ट गेंदबाज है के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए कि जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। वहीं अफरीदी को 2018 में डेब्यू करने का मौका मिला था। दोनों खिलाड़ियों ने पहली बार एशिया कप में क्रमशः साल 2016 और 2018 में कदम रखा था।

यह भी पढ़ें: Afghanistan vs Hong Kong, Match Preview in hindi: आसानी से जीत दर्ज करेगी अफगानिस्तान या हांगकांग करेगी उलटफेर, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, वेन्यू डिटेल्स

डेब्यू सीजन में कुछ ऐसा था दोनों का प्रदर्शन

Asia cup 2025

2016 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और इस दौरान अपने डेब्यू एशिया कप में भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों की पांच पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 27 रन लेकर दो विकेट था।

उनका एवरेज 15.66 और उनकी इकोनॉमी 5.22 की थी। उन्होंने 18 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए थे। उस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह सातवें स्थान पर थे।

2016 एशिया कप में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

Mat Inns Balls Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR
5 5 108 18 2 94 6 2/27 15.66 5.22 18

बात करें शाहीन अफरीदी के तो शाहीन अफरीदी का डेब्यू सीजन 2018 एशिया कप था और इस दौरान उन्होंने तीन मुकाबले खेले थे, जिसकी तीन पारियों में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे। 2018 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ था। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 38 रन देकर दो विकेट था। उनका एवरेज 31.75 और इकोनॉमी 4.88 की थी। उन्होंने इस बीच 39 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए थे।

2018 एशिया कप में शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड

Mat Inns Balls Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR
3 3 156 26 1 127 4 2/38 31.75 4.88 39

अब तक खेले हैं कुल इतने मैच

बात करें भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तो उन्होंने एशिया कप में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 37 रन देकर 3 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 16.27 की औसत और 23.28 की स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं।

इस दौरान उनकी इकॉनमी महज 4.21 की रही है। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 8 और टी20 प्रारूप में पांच मैच खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने 2016, 2018 और 2023 एशिया कप में शिरकत की है। इंजरी की वजह से वो 2022 का एशिया कप नहीं खेल सके थे।

जसप्रीत बुमराह का एशिया कप रिकॉर्ड

Format Mat Inns Balls Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR
Odi 8 7 311 51.5 7 199 12 3/37 16.58 3.83 25.91
T20 5 5 108 18 2 94 6 2/27 15.66 5.22 18
Total 13 12 419 69.5 9 293 18 3/37 16.27 4.21 23.28

अब बात करते हैं पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की। शाहीन अफरीदी ने अब तक एशिया कप में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 35 रन देकर 4 विकेट है। एशिया कप में उन्होंने 25.85 की एवरेज और 28.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। पाकिस्तान के इतने बेहतरीन खिलाड़ी ने केवल 2018 और 2023 एशिया कप में शिरकत की है। इंजरी की वजह से वो 2022 का एशिया कप नहीं खेल सके थे।

शाहीन अफरीदी का एशिया कप रिकॉर्ड

Format Mat Inns Balls Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR
Odi 8 8 402 67 4 362 14 4/35 25.85 5.4 28.71

जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में से कौन है बेहतर

अपने इस आर्टिकल में ऊपर हमने जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी के एशिया कप के ओवरऑल रिकॉर्ड्स के बारे में जाना और दोनों के रिकॉर्ड काफी बेहतरीन हैं। लेकिन जब दोनों की एक दूसरे से तुलना की जाए तो उसमें भी दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि शाहीन अफरीदी ने एक भी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया है।

इस वजह से उनके आंकड़े इसमें नहीं शामिल हैं। हालांकि फिर भी ओवरऑल अगर नजर डाला जाए तो बुमराह आगे हैं। बुमराह ने कम रन देकर ज्यादा विकेट चटकाने का काम किया है। बुमराह इकॉनमी के मामले में भी काफी बेहतर हैं और स्ट्राइक रेट के मामले में भी यानी कम गेंद में ज्यादा विकेट निकालने के मामले में भी बुमराह का बोल बोला है।

ओवरऑल बुमराह ने हर तरह से प्रभावित किया है। बुमराह लगातार कंसिस्टेंसी के साथ विकेट चटका रहे हैं। लेकिन अफरीदी में वो कंसिस्टेंसी देखने को नहीं मिली है। हालांकि इस बार का जो एशिया कप है वो टी20 फॉर्मेट में है। ऐसे में इस एशिया कप के बाद दोनों के आंकड़ों को और अच्छे से एनालाइज किया जा सकता है।

स्टैट्स जसप्रीत बुमराह (ODI + T20) शाहीन अफरीदी (ODI)
मैच  13 8
इनिंग्स  12 8
गेंदें  419 402
ओवर  69.5 67
मेडन 9 4
रन  293 362
विकेट  18 14
बेस्ट बॉलिंग 3/37 4/35
एवरेज  16.27 ✅ 25.85
इकॉनॉमी 4.21 ✅ 5.4
स्ट्राइक रेट  23.28 ✅ 28.71

जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी का ओवरऑल रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी (Jasprit Bumrah Vs Shaheen Afridi) के एशिया कप में प्रदर्शन के बारे में तो आप सभी लोगों ने जान लिया। अब जान लीजिए कि इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है। बता दें कि अब तक 207 इंटरनेशनल मैचों की 248 पारियों में बुमराह ने 457 विकेट चटकाए हैं।

वहीं शाहीन अफरीदी ने 181 मैचों की 202 पारियों में 354 बार अपनी टीम को खुश होने का मौका दिया है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 12 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं अफरीदी ने इंडिया के खिलाफ 8 मैचों में 13 बल्लेबाजों का शिकार किया है। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट की बात करें तो उसमें बुमराह ने 70 मैच में 89 और अफरीदी ने 84 मैच में 107 बार बल्लेबाजों को चकमा दिया है।

FAQs

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में कुल कितने विकेट लिए हैं?

जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में कुल 18 विकेट लिए हैं।

शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में कुल कितने विकेट लिए हैं?

शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में कुल 14 विकेट लिए हैं।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब खेला जाएगा?

एशिया कप 225 में भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!