PCB – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबले के बाद खड़ा हुआ विवाद अब बड़ा रूप ले चुका है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाईक्रॉफ्ट को बदलने की मांग की थी।
बता दे उनका आरोप था कि पाईक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का दावा था कि इससे रेफरी की न्यूट्रैलिटी (तटस्थता) पर सवाल उठते हैं। तो आइये इस मामले को विस्तार में जानते है।
PCB की मांग हुई खारिज
आपको बता दे इस पूरे मामले पर आईसीसी (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने सख्त रुख अपनाया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग को खारिज कर दिया। साथ ही सूत्रों के मुताबिक,जय शाह (Jai Shah) ने साफ शब्दों में कह दिया कि मैच अधिकारियों की नियुक्ति आईसीसी (ICC) के अधिकार क्षेत्र में आती है और किसी बोर्ड की मांग पर इसे बदला नहीं जा सकता।
Also Read – ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा ऐलान, संन्यास से लिया यू-टर्न, 50 ओवर क्रिकेट फॉर्मेट में किया कमबैक
और तो और आईसीसी (ICC) की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जवाब मिला कि रेफरी पाईक्रॉफ्ट ने जो भी कहा था, वह एसीसी (ACC) अधिकारियों के निर्देश पर कहा था। इसका मतलब यह था कि वह भारतीय टीम के पक्ष में नहीं थे, बल्कि एसीसी (ACC) द्वारा दी गई जानकारी को केवल आगे बढ़ा रहे थे। इस तरह आईसीसी (ICC) ने यह साफ कर दिया कि रेफरी के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आरोप बेबुनियाद है और किसी भी तरह की कार्रवाई करने की कोई वजह नहीं है।
PCB का अल्टीमेटम और परिणाम
हालांकि। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्तान का मैच UAE के खिलाफ पाईक्रॉफ्ट ही रेफरी रहते हैं तो वे मैदान पर नहीं उतरेंगे। लेकिन इस तरह का रुख एसीसी (ACC) को नागवार गुजरा। वहीं अध्यक्ष जय शाह के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान टीम ने मैच खेलने से इनकार करने का मन बना सकती है, और तो और एशिया कप (Asia Cup) से बाहर भी खुद को कर सकती है।
सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
और अगर पाकिस्तान अपने कहे तो सच कर देता है तो, पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अब एशिया कप 2025 (Asia Cup) में सुपर-4 का रास्ता चार टीमों के लिए साफ हो सकता है। ये टीमें हैं:
- भारत
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- UAE
इन चार टीमों के बीच अब सुपर-4 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनसे फाइनलिस्ट का फैसला होगा।
निष्कर्ष
पाकिस्तान की इस गीदड़ भावकी पर जय शाह (Jai Shah) और आईसीसी (ICC) के सख्त रुख ने यह संदेश साफ कर दिया कि किसी भी टूर्नामेंट की व्यवस्था बोर्ड की मनमर्जी से नहीं चलेगी। अब एशिया कप (Asia Cup) का रोमांच और भी बढ़ गया है क्योंकि पाकिस्तान अगर खुद को बाहर कर लेता है तो होने वाले सुपर-4 की जंग और दिलचस्प हो सकती है।
Also Read – Team India के लिए अपना आखिरी Asia Cup खेल रहा ये स्टार खिलाड़ी, ट्रॉफी जीतकर पूरी टीम देगी फेयरवेल