Posted inAsia Cup

Jay Shah-Shahid Afridi-Anurag Thakur ने साथ में मिलकर देखा IND vs PAK मैच, जमकर लगाए ठहाके, VIDEO वायरल

Jay Shah-Shahid Afridi-Anurag Thakur ने साथ में मिलकर देखा IND vs PAK मैच, जमकर लगाए ठहाके, VIDEO वायरल

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला गया मैच लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत के लोगों में पाकिस्तान को लेकर काफी गुस्सा है, इसी वजह से मैच को रद्द करने की भी मांग की जा रही थी। साथ ही खिलाड़ियों से बायकाट के लिए भी फैंस ने अपील की। हालांकि, BCCI ने बताया कि ACC और ICC के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार नहीं किया जा सकता है।

इसी वजह से दुबई में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच तय शेड्यूल के अनुसार खेला गया। इस मैच के बाद से लगातार कंट्रोवर्सी जन्म ले रही हैं। एक तरफ जहां भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया, दूसरी तरफ पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को PCB ने मीडिया प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा। ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने-अपने अंदाज में आगे बढ़ रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह, बीजीपी के नेता अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ मिलकर एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच साथ बैठकर देखा। इस वीडियो की क्या सच्चाई है और यह कब का है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।

जय शाह, अनुराग ठाकुर और शाहिद अफरीदी ने साथ में देखा IND vs PAK एशिया कप मैच?

Jay Shah-Shahid Afridi-Anurag Thakur ने साथ में मिलकर देखा IND vs PAK मैच, जमकर लगाए ठहाके, VIDEO वायरल

शाहिद अफरीदी अक्सर भारत और यहां के खिलाड़ियों के बारे में विवादित बयान देते रहते हैं। इसी वजह से जय शाह और अनुराग ठाकुर को उनके साथ देख फैंस भड़क गए। हालांकि, हम आपको बता दें कि यह वीडियो एशिया कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का नहीं है।

यह वीडियो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान का है। इस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था।इसी वजह से IND vs PAK मैच को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी, जिसमें जय शाह, अनुराग ठाकुर और शाहिद अफरीदी भी शामिल थे। यह वीडियो उसी दौरान का है। तब पहलगाम आतंकी हमला नहीं हुआ था।

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत हासिल करने में खास परेशानी नहीं हुई और लगभग एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। हालांकि, मैच (IND vs PAK) खत्म होते ही क्रीज पर मौजूद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए।

वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ सीढ़ियों पर खड़ा रहा और इन दोनों के आते ही सभी अंदर चले गए तथा ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खड़े थे कि टीम इंडिया उनसे हाथ मिलाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाद में PCB ने अपने कप्तान सलमान अली आगा को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ना भेजकर अपनी नाराजगी जाहिर की।

FAQs

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप मैच में कितने अंतर से हराया?
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप मैच में 7 विकेट से हराया।
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर फिर से कब होगी?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर सुपर 4 स्टेज में हो सकती है। इसके लिए पाकिस्तान को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करना होगा।

यह भी पढ़ें: UAE-Pakistan के बाद अब Oman के खिलाफ भी पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 2 खिलाड़ी, Coach Gambhir नहीं देने वाले final-XI में मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!