Krunal Pandya In Asia Cup 2025 Squad: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) एक लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर नहीं आए हैं।
लेकिन खबरें आ रही है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उन्हें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वह टीम में मौजूदा उपकप्तान के जगह स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है सारा माजरा।
Krunal Pandya की हो सकती है टीम में वापसी
34 साल के स्टार स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतिम बार साल 2021 में खेलते नजर आए थे। इसके बाद से उन्हें कभी भी इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन खबरें आ रही है उन्हें एशिया कप 2025 के लिए इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई क्रुणाल के आईपीएल 2025 में प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश है, जिस वजह से वह उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाने पर विचार कर रही है।
Hardik Pandya’s elder brother Krunal Pandya is likely to be included in Team India for Asia Cup 2025. (News18)#AsiaCup2025 #TeamIndia #BCCI #KrunalPandya #HardikPandya pic.twitter.com/YRiaTgIDLg
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 8, 2025
इस खिलाड़ी के जगह मिल सकता है मौका
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) के जगह आ सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं होने की वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि क्रुणाल का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार था।
कुछ ऐसा रहा था क्रुणाल का प्रदर्शन
34 साल के क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) आईपीएल 2025 में हमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने 15 मैचों के 7 पारियों में 109 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 73 रनों की नाबाद बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। वहीं उन्होंने पूरे सीजन 17 विकेट चटकाए थे।
वह आरसीबी के लीडिंग विकेट टेकर्स में रहे थे। फाइनल मुकाबले में उन्होंने ही एक बेहतरीन स्पेल डालकर टीम को इसकी पहली ट्रॉफी भी दिलाई थी। बात करें उनके इंडिया के लिए खेलते हुए प्रदर्शन की तो इंडिया के लिए उन्हें वनडे और टी20 दोनों में मिलाकर कुल 24 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 254 रन बनाए। वनडे में उनका औसत 65 और टी20 में 24 का रहा। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी लिए। वनडे में उन्हें दो और टी20 में 15 विकेट हासिल हुए।
इसी महीने होगा टीम का ऐलान
बताते चलें कि एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान इसी महीने करने वाली है, क्योंकि टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने की 9 तारीख से होने वाला है। तो देखना होगा कि क्रुणाल (Krunal Pandya) स्क्वाड में अपनी जगह बना पाएंगे या नहीं। इसके अलावा यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि बीसीसीआई किन-किन खिलाड़ियों को मौका देती है।