टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई की टीम को 57 रनों पर समेट दिया और इसके बाद महज 4.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
अब टीम इंडिया (Team India) को अपने अभियान का दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है। अगर इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो फिर एशिया कप सुपर-4 के लिए भारतीय टीम क्वालिफ़ाई कर जाएगी। खबरों की मानें तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कुछ खास बदलाव नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ सेम प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी Team India!

टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई के मैदान में खेलना है। इस मुकाबले के बारे में यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने खिलाड़ियों को बैक करेंगे। यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने महज 13.1 ओवरों में ही पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप को समेट दिया और इसके बाद 4.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी वजह से इस प्लेइंग 11 को मैनेजमेंट के द्वारा एक और मुकाबले में मौका दिया जाएगा।
पाकिस्तान को धूल चटा सकती है Team India
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शामिल सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। फिर चाहे बॉलिंग करते हुए कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे हों या फिर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव हों।
इन खिलाड़ियों ने पहले मुकाबले में ही सभी को अपने मंसूबे बता दिए हैं और इसी वजह से माना जा रहा है कि, ये टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भी जीत हासिल कर सकती है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि, टीम इंडिया एक यूनिट की तरह खेलते हुए दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम के कई स्टार गेंदबाजों की फॉर्म चिंता का कारण है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
Team India के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद