Posted inAsia Cup

अचानक हुई घोषणा, Rohit के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तान

अचानक हुई घोषणा, रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तान
वनडे में भारत की कप्तानी को लेकर माथापच्ची जारी है

Team India ODI Captaincy: भारतीय टीम में वनडे कप्तानी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। टेस्ट में शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद कप्तान बना दिया गया है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं और संभवतः उनके बाद इस फॉर्मेट में भी गिल ही कप्तानी का दारोमदार उठाएंगे।

हालांकि, वनडे में अभी भी रोहित शर्मा ही कप्तानी कर रहे हैं लेकिन उनके संन्यास की भी अटकलें लग रही हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के रूप में गिल को रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने श्रेयस अय्यर पर दांव लगाया है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन रहा था, जिसके कारण उनकी वापसी साल की शुरुआत में हुई और फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी भी खेले। उम्मीद थी कि अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, चयन समिति एशिया कप में भी श्रेयस को मौका देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रेयस को स्क्वाड में नहीं चुना गया, जबकि गिल बतौर उपकप्तान वापसी करने में कामयाब रहे।

श्रेयस अय्यर वनडे में बनेंगे कप्तान!

अचानक हुई घोषणा, रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तान

आईपीएल (IPL) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तानी का सही दावेदार बताया। हालांकि, उनका मानना है कि अय्यर को इसके लिए कड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी, क्योंकि मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद शुभमन गिल हैं।

एक लोकप्रिय साइट से बातचीत में मनोज ने कहा,

“मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर अंततः टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे, और वे लंबे समय तक नेतृत्व करेंगे, लेकिन उनकी लड़ाई शुभमन गिल के साथ भी है, क्योंकि वर्तमान कोच, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर की तुलना में शुभमन गिल को अधिक पसंद करते हैं। तो एक संघर्ष होगा। लेकिन देखते हैं कि भविष्य हमारे लिए क्या लेकर आता है।”

IPL 2024 जीत का श्रेयस अय्यर को नहीं मिला क्रेडिट

पिछले साल आईपीएल का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था और टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। हालांकि, तब ज्यादातर क्रेडिट मेंटर गौतम गंभीर को दिया गया था। यही बात अय्यर को भी पसंद नहीं आई थी और उन्होंने मेगा ऑक्शन में उतरने का फैसला किया था। मनोज तिवारी का भी मानना है कि केकेआर की खिताबी जीत का श्रेय सिर्फ एक शख्स को दिया गया, जबकि कप्तान और कोच तथा अन्य सपोर्ट स्टाफ को नजरअंदाज कर दिया गया।

मनोज ने कहा,

“2024 में, केकेआर श्रेयस की कप्तानी में चैंपियन बनी, लेकिन उन्हें वह श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। पीआर इस तरह से काम कर रहा था कि टीम में केवल एक व्यक्ति को श्रेय दिया गया। मुझे लगा कि उन्हें भी चंद्रकांत पंडित और भरत अरुण को भी क्रेडिट मिलना चाहिए था। वे सहायक स्टाफ थे, जबकि श्रेयस मैदान पर निर्णय लेने वाले लीडर थे।”

दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं श्रेयस अय्यर

एशिया कप से नजरअंदाज किए जाने के बाद, श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी पर ध्यान लगा रहे हैं, जिसकी शुरुआत हो गई है। श्रेयस अय्यर को वेस्ट जोन की टीम में जगह मिली है, जो अपना मैच 4 सितंबर को खेलेगी। ऐसे में अय्यर की कोशिश अच्छा प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दावेदारी पेश करने की होगी। बता दें कि अय्यर को साल 2024 में टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

FAQs

श्रेयस अय्यर ने अपना वनडे डेब्यू कब किया था?
श्रेयस अय्यर ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
क्या श्रेयस अय्यर ने अभी तक वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की हैं?
नहीं, श्रेयस अय्यर को अभी तक एक भी बार वनडे में भारत की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 19 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!