Posted inAsia Cup

Men’s T20 Asia Cup most wins: Asia Cup टी20 इतिहास के सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें, Team India सबसे ऊपर

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेती हुई दिखाई देंगी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आठों ही टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और  कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी विचार कर लिया गया है। इस खबर को सुनने के बाद खेल प्रेमी बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। खेल प्रेमी यह कह रहे हैं कि, इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले बेहद ही रोचक साबित होंगे।

यह टूर्नामेंट टी20आई प्रारूप में खेला जाएगा और तीसरी मर्तबा होगा जब एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में खेला जाएगा। इसके पहले खेले गए दोनों ही सत्रों में सभी मुकाबले बेहद ही रोचक हुए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड्स बने थे। आज के इस लेख में हम आपको एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में बने एक ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में किस टीम ने सबसे अधिक मैचों में जीत हासिल की है।

Asia Cup टी20आई में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें

Men's T20 Asia Cup most wins: Teams that have won the most matches in Asia Cup T20 history, Team India on top
Men’s T20 Asia Cup most wins: Teams that have won the most matches in Asia Cup T20 history, Team India on top

1. भारत

एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में पहली बार साल 2016 में आयोजित किया गया था और इसके बाद साल 2022 में भी एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में आयोजित किया गया था। इन दो सत्रों में भारतीय टीम ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान भारतीय टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ये दोनों ही हार साल 2022 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में मिली थी। एशिया कप में भारतीय टीम का सर्वोच्च स्कोर 212 रन है।

2. श्रीलंका

एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में श्रीलंका की टीम भी साल 2016 से हिस्सा ले रही है और इस दौरान लंकाई टीम ने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। श्रीलंका की टीम ने इस दौरान 10 मुकाबले खेले और इसमें से 6 मैचों में लंकाई टीम को जीत मिली और 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस प्रारूप में श्रीलंकाई टीम के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर 184 रन है।

3. पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ने पहली बार एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में साल 2026 में हिस्सा लिया था और इसके बाद साल 2022 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में भी पाकिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी में हिस्सा लिया था। इस दौरान पकिस्तान की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। इस टीम ने कुल 10 मुकाबले एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में खेले हैं और इस दौरान 5 मैचों में टीम को जीत और 5 मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

4. अफगानिस्तान

एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में अफगानिस्तान की टीम ने सबसे पहले साल 2016 में हिस्सा लिया था और इसके बाद 2022 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में भी टीम ने हिस्सा लिया था। अगर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम का प्रदर्शन निम्न दर्जे का रहा है। इस टीम ने कुल 8 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और इस दौरान टीम को 4 मैचों में जीत और 4 मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

5. बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में साल 2016 से हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बांग्लादेश की टीम ने कुल 7 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और इस दौरान टीम को 3 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

6. यूएई

यूएई की टीम एशिया कप (Asia Cup) टी20आई 2016 में खेली थी और इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। टूर्नामेंट में खेलते हुए टीम ने 7 मैचों में महज 3 जीत ही हासिल की थी। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। साल 2022 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) टी20आई के लिए यूएई की टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।

7. ओमान

ओमान की टीम एशिया कप (Asia Cup) टी20आई 2016 में हिस्सा ली थी और उस सत्र में टीम ने सिर्फ 3 मैच ही खेले थे। इस दौरान टीम को 1 मैच में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप (Asia Cup) टी20आई 2022 के लिए ओमान की टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी।

8. हांगकांग

हांगकांग की टीम उन चुनिंदा एसोसिएट देशों में से एक है जिन्होंने एशिया कप (Asia Cup) टी20आई के दोनों ही एडीशन में हिस्सा लिया है। इस दौरान टीम ने 5 मैच खेले हैं और इन पांचों ही मैचों में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है।

टीम अवधि    मैच    जीते    हार    टाई    कोई परिणाम नहीं    जीत/हार अनुपात (W/L)   औसत   रन प्रति   पारियाँ  सर्वोत्तम स्कोर    न्यूनतम स्कोर   
भारत 2016-2022 10 8 2 0 0 4.000 34.95 8.42 10 212
श्रीलंका (श्रीलंका) 2016-2022 10 6 4 0 0 1.500 21.72 7.57 10 184 105
पाकिस्तान (पाकिस्तान) 2016-2022 10 5 5 0 0 1.000 20.21 7.30 10 193 83
अफ़गानिस्तान (अफगानिस्तान) 2016-2022 8 4 4 0 0 1.000 23.63 7.82 8 178 160
बांग्लादेश (बांग्लादेश) 2016-2022 7 3 4 0 0 0.750 20.91 7.17 7 183
यू.ए.ई. (यूएई) 2016-2016 7 3 4 0 0 0.750 18.79 6.62 7 176 82
ओमान (Oman) 2016-2016 3 1 2 0 0 0.500 26.23 7.43 3 180
हांगकांग (हांगकांग) 2016-2022 5 0 5 0 0 0.000 15.97 7.09 5 175 38

Asia Cup टी20आई में सबसे अधिक खिताब जीतने वाली टीमें

1. इंडिया

एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में पहली बार साल 2016 में खेला गया था और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को जीत मिली थी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था और इस मुकाबले में विजेता का पता आखिरी बॉल पर चल पाया था।

2. श्रीलंका

साल 2022 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) टी20आई में श्रीलंका की टीम ने खिताब को जीता था। फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच यूएई के मैदान में हुआ था और इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम को शानदार जीत मिली थी।

FAQs

एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में पहली बार कब आयोजित किया गया था?
एशिया कप (Asia Cup) टी20आई प्रारूप में पहली बार साल 2016 में आयोजित किया गया था।
भारतीय टीम ने एशिया कप टी20आई का खिताब कब जीता था?
भारतीय टीम ने एशिया कप टी20आई का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2016 में जीता था।
एशिया कप 2022 को श्रीलंका ने किसकी कप्तानी में जीता था?
एशिया कप 2022 को श्रीलंका ने दसुन शनाका की कप्तानी में जीता था।

इसे भी पढ़ें – England vs South Africa, 1st T20I MATCH PREDICTION IN HINDI: 6 ओवर 10-15 ओवर और 20 ओवर में बनेगा कितना स्कोर? जानें कौन बल्लेबाज बनाएगा रन कौन होगा जल्दी OUT

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!