Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, जिसके लिए इसमें हिस्सा लेने वाले सभी 8 टीमें अपनी तैयारी पुख़्ता करने में जुटी हुई हैं। टूर्नामेंट के लिए अभी तक किसी भी बोर्ड ने टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कुछ टीम ने अपनी प्रारम्भिक टीम की घोषणा कर दी है लेकिन फाइनल टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।
लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम से जुड़ी एक रिपोर्ट आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं की टीम इंडिया के तेज तर्राक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एशिया कप (Asia Cup 2025) टीम में हिस्सा नहीं मिलेगा। बल्कि उनकी जगह कोच गौतम गंभीर 4 गेंदबाजों को एशिया कप के लिए में जगह देंगे। आईए जानते हैं कौन है वह चार खिलाड़ी-
Asia Cup 2025 का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद सिराज
9 सितंबर से एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है। इंग्लैंड दौरे से लौटी भारतीय टीम (Team India) कुछ दिनों बाद एशिया कप (Asia Cup) में खेलती नजर आएगी। लेकिन इससे पहले ही कुछ सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई (BCCI) तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एशिया कप के लिए चयनित नहीं करेगी।
बोर्ड उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है। अगर ऐसा होता तो यह फैंस के लिए बेहद हैरान करने वाला फैसला होगा, क्योंकि सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। सिराज की गेंदबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में कामयाब हो पाई।
वजह आई सामने
दरअसल मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर मोहम्मद सिराज को एशिया कप में आराम देना चाहेंगे इस कारण वह उन्हें टूर्नामेंट से दूर रखेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम अभी ही इंग्लैंड दौरे से लौटी है और सिराज ने पूरे टूर्नामेंट गेंदबाजी की है। जिस कासण बोर्ड यह बिलकुल भी नहीं चाहेगी कि उनका होनहार गेंदबाज किसी भी इंजरी का शिकार हो इस कारण बोर्ड सिराज को इसमें आराम दे सकती है। बता दें सिराज इंग्लैंड के खिलाफ लिडिंग विकेटटेकर रहे हैं, उन्होंने 9 पारियों में 23 विकेट चटके हैं।
इन 4 गेंदबाजों को मिलेगा मौका
बोर्ड इस टूर्नामेंट में सिराज को तो जगह नहीं देंगे लेकिन वह उनकी जगह भारत के 4 होनहार गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं। जोकि हमेशा ही भारतीय टीम के लिए किफायती साबित होते हैं। उन गेंदबाजों ने हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शुमार हैं।
कोच गौतम गंभीर इन गेंदबाजों को ही एशिया कप में अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दे सकते हैं। इन चारों अक्सर ही भारतीय टीम को जीत दिलाई है और इस बार बोेर्ड इनसे उसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।