Posted inAsia Cup

Most Centuries in Asia Cup: Asia Cup में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट, टॉप 20 में भी नहीं हैं Rohit Sharma

Asia Cup
Asia Cup

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा और फाइनल के रूप में आखिरी मुकाबला 28 सितंबर के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी और इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है। एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और खबरें आई हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट भी 19 सितंबर को स्क्वाड का ऐलान कर देगी।

एशिया कप (Asia Cup) एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड्स को बनाया गया है। आज के इस लेख में हम आपको एशिया कप के एक ऐसे ही बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि, एशिया कप (Asia Cup) के अभी तक के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज कौन से हैं।

Asia Cup में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Most Centuries in Asia Cup
Most Centuries in Asia Cup

सनथ जयसूर्या

पूरी दुनिया को पावर-प्ले में बल्लेबाजी की शैली सिखाने वाले दिग्गज श्रीलंकाई बल्लेबाजों में एक रहे सनथ जयसूर्या को उनकी आक्रमकता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों के करियर को तबाह किया है और हर एक प्रारूप में इनका बल्ला जमकर गरजा है। ये एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के साथ-साथ सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इन्होंने अपने करियर में कुल 25 मुकाबले खेले और इस दौरान इन्होंने 24 पारियों में 53.04 की बेहतरीन औसत और 102.52 के स्ट्राइक रेट से 1220 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

विराट कोहली

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली का बल्ला भी एशिया कप (Asia Cup) में जमकर गरजा और इन्होंने रनों के अंबार लगाए हैं। इन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में खेलते हुए 16 मैचों की 13 पारियों में 61.83 की औसत और 99.73 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। ये एशिया कप (Asia Cup) के ओडीआई प्रारूप में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा इन्होंने टी20आई प्रारूप में भी एक शतकीय पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

कुमार संगकारा

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा को उनकी बल्लेबाजी शैली के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता था। ये बेहद ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते थे और इस दौरान इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में खेलते हुए 24 मैचों की 23 पारियों में 48.86 की औसत और 84.51 के स्ट्राइक रेट से 1075 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 4 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये एशिया कप (Asia Cup) में तीसरे सबसे अधिक शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।

शोएब मलिक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका बल्ला एशिया कप (Asia Cup) में जमकर गरजा है। इन्होंने एशिया कप में खेलते हुए 17 मैचों की 15 पारियों में 65.50 की औसत और 90.65 की स्ट्राइक रेट से 786 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये एशिया कप (Asia Cup) में चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

लाहीरु थिरिमाने

श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहीरु थिरिमाने का बल्ला भी श्रीलंका के लिए एशिया कप (Asia Cup) में खूब बरसा है। इन्होंने श्रीलंका के लिए एशिया कप (Asia Cup) में 8 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 8 पारियों में 45.37 की बेहतरीन औसत और 76.10 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 2 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ये सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

शिखर धवन

‘मिस्टर आईसीसी’ के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला एशिया कप (Asia Cup) में उसी तरह से रन बरसाता है जैसे इन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए धवन ने 9 मैचों की 9 पारियों में 59.33 की बेहतरीन औसत और 91.43 की स्ट्राइक रेट से 534 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

सुरेश रैना

भारतीय टीम के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक रहे सुरेश रैना ने भी एशिया कप (Asia Cup) में अच्छी बल्लेबाजी की है और इस दौरान इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। रैना के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 60.77 की औसत और 113.95 की स्ट्राइक रेट से 547 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यूनिस खान

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान को भी बैटिंग स्किल्स की वजह से बहुत हाइली रेट किया जाता था और इन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में कई मर्तबा टीम के लिए उपयोगी पारियां खेली हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने खेलते हुए 14 मैचों की 13 पारियों में 49.63 की औसत से 546 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी एशिया कप (Asia Cup) में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा चुके हैं। इन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 23 मैचों की 21 पारियों में 35.46 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

सचिन तेंदुलकर

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर भी एशिया कप (Asia Cup) में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बने हुए हैं। इन्होंने 23 मैचों की 21 पारियों में 51.10 की बेहतरीन औसत से 971 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

*बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फ़िकुर रहीम के नाम भी एशिया कप (Asia Cup) में 2 शतकीय पारियां दर्ज हैं।

टॉप-20 में भी नहीं हैं Rohit Sharma

अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप (Asia Cup) का 2 खिताब जिताने वाले बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त के टॉप-20 में भी नहीं है। रोहित शर्मा ने एशिया कप में सिर्फ एक ही शतक लगाया है और उन्होंने अन्य बल्लेबाजों की तुलना में मैच भी ज्यादा खेले हैं। इसी वजह से वो आखिरी स्थान पर हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 28 मैचों की 26 पारियों में 46.95 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

FAQs

Asia Cup में रोहित शर्मा के नाम कितने शतक दर्ज हैं?
Asia Cup में रोहित शर्मा के नाम एक शतक दर्ज है।
Asia Cup में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन हैं?
Asia Cup में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (6 शतक) हैं।

इसे भी पढ़ें – Noida Kings vs Gaur Gorakhapur Lions, Match Preview in Hindi: इकाना में पिच क्या असर दिखाएगी, कैसा रहेगा मौसम, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है, जानें सब कुछ

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!