Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसके आयोजन की संभावित तारीख 5 सितंबर से 21 सितंबर तक तय की गई है। खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
यूएई (UAE) को एक बार फिर न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया
बढ़ते तनाव और सुरक्षा हालात को देखते हुए यूएई (UAE) को एक बार फिर न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुने जाने की सबसे अधिक संभावना है। इसी मैदान पर दोनों टीमें हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी आमने-सामने आई थीं, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा। दरअसल, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत टूर्नामेंट से हट सकता है, लेकिन अब परिस्थितियां बेहतर होती दिख रही हैं और भारत की भागीदारी लगभग तय मानी जा रही है।
इन 12 खिलाड़ियों की जगह पक्की
इसी मौके पर एशिया कप 2025 में भारत की संभावित टीम की बात करे तो वो कुछ इस प्रकार से हो सकती है। इन 12 खिलाड़ियों की जगह पक्की है:-
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
इसके अलावा आपको बता दे एशिया कप 2025 में भारत के स्क्वाड में 3 जगह खाली है, जिसके लिए 6 खिलाडी अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।
ये 6 खिलाड़ी पेश कर सकते दावेदारी
तिलक वर्मा : बता दे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल वह पिछली चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं और उन्होंने इस बीच 318 रन बना दिए हैं, जो दो डिसमिसल के बीच बनाए गए किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। और तो और उसके बाद वह दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई T20I में उन्होंने 72* रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी।
साई सुदर्शन : आपको याद डायल दे आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने 23 गेंद पर 48 रन की पारी खेली, अपनी आतिशी पारी के दौरान साई सुदर्शन ने टी-20 में 2000 रन पूरे भी कर लिए है। इसके अलावा साई सुदर्शन टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बिना 0 पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, साई सुदर्शन ने अबतक टी-20 में बिना 0 पर आउट हबुए कुल 2016 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है।
हर्षित राणा : आपको याद दिला दे भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम को 15 रनों से जीत मिली। दरअसल, हर्षित की मुकाबले के बीच ही प्लेइंग-11 में एंट्री हुई। इस वजह से हर्षित के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये पहला मुकाबला रहा। लेकिन हर्षित राणा ने टी20I डेब्यू पर ही धमाल मचा दिया और अपने पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को चलता कर दिया। फिर उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को भी वापस पवेलियन भेज दिया। बता दे हर्षित ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
करुण नायर : IPL 2025 में करुण नायर ने लगभग तीन साल बाद मैदान पर वापसी की और धमाल मचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए, करुण को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भेजा गया। पहली ही गेंद पर विकेट गिरने के बाद करुण ने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी — वो भी पावरप्ले में। यह उनकी 7 साल बाद IPL में पहली फिफ्टी थी। सबसे खास पल तब आया जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 18 रन जड़ दिए। किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बुमराह के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का यह नया रिकॉर्ड है।
केएल राहुल (विकेटकीपर) : बता दे राहुल पिछले तीन साल से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था जब भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में हार गई थी। इसके अलावा आईपीएल में राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए। और तो और राहुल ने छह सीज़न में पांचवीं बार 500 से अधिक रन बनाए हैं।
अक्षर पटेल : याद दिला दे भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक अहम उपलब्धि अपने नाम की। बता दे अक्षर अब 70 विकेट के आंकड़े को पार कर चुके हैं। अक्षर की यह उपलब्धि भारतीय स्पिन अटैक के लिए एक और मजबूत स्तंभ जोड़ती है और यह बताती है कि वह लगातार टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं।
इन सभी 6 खिलाडी में दम है लेकिन एशिया कप में किस खिलाडी का नाम ऑफिशली अनाउंस होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।