एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और इसके लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। टूर्नामेंट को यूएई में 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा भी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द स्क्वाड भी जारी किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुल 34 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है और इन्हीं में से किन्हीं 15 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा। हालांकि अभी तक एसीसी के द्वारा स्क्वाड के ऐलान करने की डेड लाइन को जारी नहीं की गई है। मगर माना यही जा रहा है कि, अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह के अंत तक भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।
एशिया कप को टी20 के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और इसी वजह से जिन 34 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है वो सभी खिलाड़ी ही टी20आई के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम के लिए उन्होंने टी20आई में बेहतरीन खेल दिखाया है।
Asia Cup 2025 के लिए हुआ 34 खिलाड़ियों का चयन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा कुल 34 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और ये सभी खिलाड़ी टी20आई क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है मगर घरेलू स्तर में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन 34 खिलाड़ियों में 6 सलामी बल्लेबाज, 9 मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज, 6 ऑलराउंडर, 4 स्पिनर्स और 9 तेज गेंदबाज हैं।
ओपनिंग के लिए चुने गए हैं 6 बल्लेबाज
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम सामने आए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मौजूदा समय में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सलामी बल्लेबाज की भूमिका टी20आई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए निभा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य 4 खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन हाल ही में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।
मिडिल ऑर्डर में हैं कुल 9 खिलाड़ी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के लिए कुल 9 बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर के लिए चुना गया है। मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, रियान पराग, ध्रुव जूरेल और जितेश शर्मा को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इसमें से सिर्फ सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जूरेल ही टीम के साथ नियमित रूप से जुड़े हुए हैं।
बाकी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, साई सुदर्शन और जितेश शर्मा लंबे समय से स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। इन सभी खिलाड़ियों का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और तभी से इनके दोबारा टी20आई टीम में शामिल होने की खबरें आ रही थी।
ऑलराउंडर्स की लड़ाई में शामिल हैं कुल 6 खिलाड़ी
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के पहले इस टूर्नामेंट के लिए जिन 34 खिलाड़ियों के नाम को चुना गया है उसमें 6 खतरनाक ऑलराउंडर भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए ऑलराउंडर्स के तौर पर हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी के नाम के ऊपर चर्चा की गई है।
हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे तो टी20आई की टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं वहीं नीतीश एक सीरीज के बाद ही बाहर हो गए थे। जबकि, क्रुणाल को आखिरी बार साल 2021 में भारतीय टीम के लिए चुना गया था। मगर इन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से इनके चयन की खबरें तेज हो गई हैं।
स्पिनर्स के तौर पर 4 खिलाड़ियों के बीच लड़ाई
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिन 24 खिलाड़ियों की सूची तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उस सूची में 4 स्पिनर्स भी हैं। स्पिनर्स के तौर पर अंतरिम टीम में कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और युजवेन्द्र चहल का नाम सामने आया है। युजवेन्द्र चहल साल भर से टी20आई टीम से बाहर चल रहे हैं और इसके साथ ही कुलदीप यादव को मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ चुनिंदा शृंखलाओं और टूर्नामेंट में खेलने का मौका देती है। जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं और लगातार बेहतरीन खेल भी दिखा रहे हैं।
तेज गेंदबाजी के 9 विकल्प है मौजूद
बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए प्रारम्भिक रूप से जिन 34 खिलाड़ियों का चयन किया गया है उस टीम में कुल 9 तेज गेंदबाज शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, खलील अहमद, यश दयाल, मुकेश कुमार और हर्षित राणा में से ही स्क्वाड के लिए गेंदबाजों का चुनाव किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले साल भर से टी20आई की टीम में मैनेजमेंट के द्वारा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और खलील अहमद को ही मौका दिया जा रहा था। वहीं बुमराह और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम से टी20आई क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद से बाहर चल रहे हैं। जबकि आकाश दीप और यश दयाल ने अभी तक टी20आई क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। खलील अहमद भी जिम्बाब्वे दौरे के बाद से ही बाहर चल रहे हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – 6,4,4,4,4,4…. अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी में खेली बावली पारी, गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा, ओपनिंग करते हुए ठोके 157 रन