Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए KKR के 4 खिलाड़ियों के नाम फ़ाइनल, गंभीर-अगरकर की भी हाँ

Names of 4 KKR players finalized for Asia Cup 2025, Gambhir-Agarkar also said yes

अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन होने जा रहा है और एशिया कप के 17वें में संस्करण के लिए भारत की टीम को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही है। इसी कड़ी में एक और नई खबर सामने आई है।

इस खबर के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम का लगभग चयन कर लिया है, जिसमें तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के चार खिलाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। तो आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में केकेआर के किन चार खिलाड़ियों के होने की चर्चा चल रही है।

9 से 28 सितंबर तक चलेगा Asia Cup 2025

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में केकेआर के जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होने जा रहा है और इस बार का यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

2025 एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी। जबकि इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 तारीख को यूएई के साथ खेलते नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला टीम इंडिया का नया रविंद्र जडेजा, 4 साल बाद एशिया कप में मचाएगा धमाल

केकेआर के इन चार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मौजूदा जानकारी के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स के जिन 4 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है उनमें इंडियन टी20 टीम के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह के अलावा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के होने की बात कही जा रही है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऐसा होने के 100 फीसदी आसार हैं, क्योंकि यह सभी खिलाड़ी लास्ट कुछ समय से इंडिया के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं और इनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं टीम इंडिया को लीड

बताते चलें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि इंडियन टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही संभालते दिखाई दे सकते हैं। सूर्या ने जब से इंडियन टीम की कमान संभाली है उनका रिकार्ड काफी शानदार रहा है। वह इस समय भारत के बेहतरीन टी20 कप्तानों में शुमार होने की रेस में काफी आगे चल रहे हैं।

अब तक उन्होंने इंडियन टीम को 22 मैचों में लीड किया है। इस दौरान उसे 17 में जीत और महज 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच एक मैच टाई भी रहा है। उनका विनिंग परसेंटेज 77.27 का है, जो कि इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रोहित शर्मा की टक्कर का है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज ने द हंड्रेड में मचाई तबाही, 6 छक्कों की मदद से बनाए ताबड़तोड़ 86 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!