Team India Squad For Asia Cup 2025: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय एशिया कप की चैंपियन है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था और अब भारतीय टीम का लक्ष्य इस बार का खिताब भी जितने का रहने वाला है। इसके लिए भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें से करीब 9 का नाम लगभग फिक्स है। लेकिन अभी भी बाकि के 5 नामों पर चर्चा होने के आसार हैं। तो आइए एक बार 2025 एशिया कप के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती के बारे में जान लेते हैं।
सितम्बर में होने जा रही है Asia Cup 2025
बता दें कि एशिया कप के 17वें संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन सितंबर के महीने में होने जा रहा है और इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। इस वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इसमें खेलते दिखाई नहीं देंगे।
इस बार एशिया कप में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालते नजर आ सकते हैं। चूंकि रोहित के बाद से वही कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में इंडिया का प्रदर्शन ए1 रहा है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान
इन 9 ऑल राउंडर खिलाड़ियों का खेलना लगभग फिक्स
दरअसल, लास्ट कुछ समय से इंडियन टीम में अधिकतर ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जो गेंदबाजी-बल्लेबाजी दोनों कर सकें। यानी मल्टी टैलेंटेड हों और यही कारण है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत के स्क्वाड में किन-किन ऑल राउंडर्स को मौका मिल सकता है। इसकी तस्वीर काफी हद तक साफ है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत के स्क्वाड में जिन 9 ऑल राउंडर्स को मौका मिल सकता है उनमें हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा का नाम शामिल है। ज्ञात हो कि हार्दिक, हर्षित और नितीश फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर और सैमसन और जितेश बतौर विकेटकीपिंग ऑल राउंडर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
इन खिलाड़ियों के नाम पर होगी चर्चा
कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बाकि बचे 5 स्थानों के लिए टीम मैनेजमेन्ट के साथ चर्चा करते दिखाई दे सकते हैं। वह तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह के बीच डिस्कसन कर सकते हैं। वहीं स्पिनर्स के तौर पर वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के नाम पर चर्चा चल सकती है।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का चयन नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम के चुने जाने की संभावनाएं हैं।