Asia Cup 2025 : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. तीन टेस्ट मुक़ाबले पहले ही टीम इंडिया खेल चुकी है. वहीं इस मुक़ाबले के बाद टीम इंडिया को वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करनी है. टीम इंडिया वाइट बॉल क्रिकेट में अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है. इन सभी के बीच टीम की नज़र साल 2025 में होने वाले एशिया कप पर है.
टीम एशिया कप में अपने दबदबे को कायम रखने के लिए अभी से तैयारियों में जुटी है. वहीं एशिया कप का सबसे बड़ा मुक़ाबला होता है भारत और पाकिस्तान के बीच का मुक़ाबला, वहीं अब दोनों टीमों से जुडी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल दोनों टीमों के उपकप्तान का नाम सामने आया है. आइये जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इंतेज़ार
एशिया कप में सबसे बड़ा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले के लिए फैंस भी काफी ज़्यादा उत्साहित रहते हैं. फैंस भी इन दोनों के बीच मुक़ाबले का इंतज़ार करते हैं. वहीं इन सभी के ेबेच एशिया कप से जुडी बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों के उपकप्तान का नाम सामने आ गया है. बता दें, इस बार का एशिया कप आने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 फॉर्मेट में रखा गया है. एशिया कप 2025 आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बेहद अहम है. आइये आपको बताते हैं कौन हैं इन दोनों टीम का उपकप्तान.
गिल बन सकते हैं टीम के उपकप्तान
अगर हम भारतीय टीम के उपकप्तान की बात करे तो टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बात दें गिल के पास कप्तानी का भी अनुभव है. गिल आईपीएल में गुजरात की टीम के कप्तान हैं. इसके साथ ही गिल के पास उपकप्तानी का भी अनुभव है.
एकदिवसीये क्रिकेट में गिल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. वहीं भारत के अगर कप्तान की बात करे तो तो टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. सूर्यकुमार रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाये गए थे. वहीं अब ये मान अजा रहा है की उन्हें ही इस टीम की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! राहुल-अय्यर बाहर, संजू-जायसवाल को मौका
शादाब खान बनेंगे पाकिस्तान के उपकप्तान
वहॉं अगर पाक्सितान के उपकप्तान की बात करे तो पाकिस्तान के उपकप्तान की ज़िम्मेदारो बोर्ड शादाब खान को सौंप सकता है. शादाब खान पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी हैं बोर्ड उन्हें एशिया कप में ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप सकता है. अगर शादाब खान के आंकड़ों की हम बात करे तो शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए कुल 112 टी20 मुक़ाबले खेले हैं.
इस दौरान उन्होंने 104 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 7.37 की इकॉनमी और 24.37 की औसत से 112 विकेट हासिल किये हैं. वहीं शादाब खान ने 58 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 18.00 की औसत से 792 रन हासिल किये हैं. उनके नाम एक अर्धशतक भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें : 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, ये 2 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी कमान