Posted inAsia Cup

Andy Pycroft नहीं बल्कि ये था असली दोषी, इसने ही Suryakumar Yadav-Salman Aga को हाथ मिलाने से किया था मना

Not Andy Pycroft but this was the real culprit, he was the one who had forbidden Suryakumar Yadav-Salman Aga from shaking hands.

Andy Pycroft – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) के दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। और 14 सितंबर को खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। जैसा की आप सब जानते ही है, टॉस के समय भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया।

और तो और यह दृश्य कैमरों पर भी साफ दिखा और देखते ही देखते यह बड़ा विवाद बन गया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तुरंत आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने दोनों खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोका था। लेकिन अब सामने आई ताज़ा रिपोर्ट्स ने पूरा मामला पलट दिया है और असली दोषी का नाम सामने आ गया है। तो कौन दोषी आइये जानते है। 

असली आदेश मोहसिन नकवी ने दिया था

PCBआपको बता दे टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) सिर्फ वही कर रहे थे जो उन्हें आदेश दिए गए थे। और दरअसल, यह आदेश किसी और ने नहीं बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने दिए थे। असल में ACC ने साफ निर्देश दिया था कि टॉस के समय भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के कप्तान हाथ नहीं मिलाएंगे।

Also Read –  गिल, संजू, हार्दिक और…..एशिया कप के सुपर-4 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

और तो और सबसे बड़ी दिलचस्प बात यह है कि ACC के मौजूदा अध्यक्ष खुद पीसीबी (PCB) चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) हैं। मतलब की जिनके आदेश पर यह सब हुआ, वही बाद में आईसीसी (ICC) से शिकायत भी करने लगे।

एंडी पायक्रॉफ्ट पर क्यों लगा था आरोप

दरअसल, पीसीबी (PCB) ने दावा किया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने आचार संहिता का पालन नहीं किया और टॉस के वक्त खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से रोका। इतना ही नहीं, पाकिस्तान बोर्ड (PCB) ने आईसीसी (ICC) को मेल भेजकर पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को मैचों से हटाने की मांग कर दी।

यहाँ तक कि एशिया कप (Asia Cup) से हटने की धमकी भी दी। लेकिन आईसीसी (ICC) की जांच ने सब साफ कर दिया कि पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया था।

आईसीसी का जवाब और पीसीबी की धमकी

आईसीसी (ICC) ने पीसीबी (PCB) को जवाब देते हुए साफ कहा कि एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने बिल्कुल सही ढंग से अपनी जिम्मेदारी निभाई और उन्होंने कोई गलती नहीं की। इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ ACC के निर्देशों का पालन किया।

इसके बावजूद, पाकिस्तान बोर्ड (PCB) ने धमकी दी कि अगर पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को उनके मैचों से नहीं हटाया गया तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। लेकिन अफसोस पाकिस्तान बोर्ड (PCB) का पर्दाफाश करते हुए आईसीसी (ICC) ने दो टूक कह दिया कि वे किसी टीम की मांग के मुताबिक अधिकारी नहीं बदल सकते।

मोहसिन नकवी खुद कैसे फंसे?

इतना ही नहीं यहाँ असली पेंच यहीं फंस गया। क्यूंकि रिपोर्ट्स में दावा है कि ACC ने ही निर्देश दिए थे और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) हैं। मतलब की वही आदेश देने वाले और वही एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) कि शिकायत करने वाले। इस खुलासे के बाद पीसीबी (PCB) खुद कटघरे में खड़ा हो गया है। लिहाज़ा, साफ है कि यह पूरा विवाद पाकिस्तान बोर्ड (PCB) की अंदरूनी राजनीति और ACC की गलत रणनीति का नतीजा है।

बाद में कैसे संभाला मामला?

तो वहीं 17 सितंबर को जब पाकिस्तान टीम समय पर होटल से मैदान नहीं पहुंची, तो हालात बिगड़ने लगे। तब खुद एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) ने कप्तान सलमान आगा और टीम मैनेजर से मुलाकात की। बता दे इस मीटिंग में पाकिस्तान कोच माइक हेसन भी मौजूद थे। चर्चा हुई कि गलतफहमी क्यों फैली। हालांकि, पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) के माफी मांगने की बात सिर्फ पीसीबी (PCB) का दावा है, क्योंकि वीडियो में इसकी कोई पुष्टि नहीं है।

Also Read – नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, RR से 2, तो SRH, MI और LSG से 1-1 प्लेयर को मौका

FAQs

क्या सच में एंडी पायक्रॉफ्ट ने सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा को हाथ मिलाने से रोका था?
नहीं, पायक्रॉफ्ट ने सिर्फ ACC के आदेशों का पालन किया था। असली निर्देश ACC से आए थे, जिसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं।
पीसीबी ने आईसीसी से क्या मांग की थी?
पीसीबी चाहता था कि एंडी पायक्रॉफ्ट को उनके मैचों से हटाया जाए, वरना वे एशिया कप से बाहर हो जाएंगे। लेकिन आईसीसी ने उनकी यह मांग ठुकरा दी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!