Indian Players: एशिया कप (Asia Cup) का शंखनाद हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग (AFG vs HK) के बीच खेला जा रहा है। एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर की है। अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है। लेख लिखे जाने तक मैच का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन है।
इस मैच के दौरान ओमान के कप्तान के एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने 2 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को अपना आईडल बताया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत के उन 2 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। तो कौन हैं वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-
ओमान के कप्तान ने 2 Indian Players को बताया आईडल
दरअसल ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने 2 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को अपना आईडल बताया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओमान की टीम मौजूदा समय में एशिया कप (Asia Cup) के लिए दुबई में मौजूद है। ओमान एशिया कप में ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान और यूएई भी शामिल है।
ओमान और भारत (IND vs OMAN) के मैच से पहले ओमान के कप्तान जतिंदर ने भारत के 2 युवा स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) की जमकर तारीफ की है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, “दरअसल, हमने 2-3 दिन पहले अभ्यास किया था, जहाँ मेरी मुलाक़ात अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल से हुई। मैं अभिषेक और तिलक को बहुत अच्छी तरह जानता हूँ। मैं वाकई बहुत उत्साहित हूँ और इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ।” उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।
Asia Cup में ओमान का कार्यक्रम
एशिया कप (Asia Cup) में ओमान को ग्रुप में रखा गया है जहां उनके अलावा भारत, पाकिस्तान और यूएई भी है। जिनके साथ टीम को ग्रुप स्टेज के मैच खेलने है। ओमान को अपना पहला मैच 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद टीम को अपना दूसरा मैच 15 तारीख को यूएई और 19 तारीख को भारत के खिलाफ शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेलना है। जिसके लिए सभी टीमें तैयार है।
ओमान का शेड्यूल
पहला मैच- 12 सितंबर, ओमान बनाम पाकिस्तान, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच- 15 सितंबर, ओमान बनाम यूएई, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
तीसरा मैच- 19 सितंबर, ओमान बनाम भारत, शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
एशिया कप के लिए ओमान की टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
FAQs
एशिया कप में ओमान किस ग्रुप का हिस्सा है?
एशिया कप में ओमान का पहला मैच किस टीम के खिलाफ है?
यह भी पढ़ें: UAE में सूर्या ने लिया पहलगाम का इंतकाम, पाकिस्तान के कप्तान की कर डाली घनघोर बेइज्जती