एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में टी20आई के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और इस स्क्वाड को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, आसानी के साथ ये टीम टूर्नामेंट को जीत सकती है।
सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। जैसे ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान किया गया वैसे ही खबर आई कि, गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड हो गया है।
Asia Cup 2025 के पहले इंजर्ड हुआ गुजरात का ये खिलाड़ी!

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जैसे ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया। वैसे ही खबर आई कि, आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी बुरी तरह से इंजर्ड होकर सभी मैचों से बाहर हो गया है।
Star South Africa pacer Kagiso Rabada has been ruled out of the ongoing three-match ODI series against Australia. His ouster has been affected by inflammation on one of his ankles. The pacer underwent through scans #Rabada #SAvsAUS pic.twitter.com/TRqFdpHCHH
— SPORTS WIZ (@mysportswiz) August 19, 2025
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हुए हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी कगिसो रबाडा ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए हैं। इनका चयन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ओडीआई सीरीज के लिए किया गया था लेकिन पहले मुकाबले के पहले ही ये इंजर्ड होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
क्वेन मफाका बने कगिसो रबाडा के रिप्लेसमेंट
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा एंकल इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर हुए हैं। इनके रिप्लेसमेंट के रूप में चयनकर्ताओं के द्वारा युवा तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को स्क्वाड के साथ जोड़ दिया गया है। क्वेन मफाका को टी20आई सीरीज का हिस्सा बनाया गया था और इस दौरान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था और ये सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। मफाका ने टी20आई सीरीज में खेलते हुए 3 मैचों में 12.56 की औसत से 9 विकेट अपने नाम किए थे। इनके ओडीआई करियर की बात करें तो इन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस प्रकार का है कगिसो रबाडा का क्रिकेट करियर
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 71 टेस्ट मैचों की 130 पारियों में 21.74 की औसत से 334 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 106 मैचों की 104 पारियों में 27.45 की औसत से 168 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20आई में इन्होंने खेलते हुए 68 मैचों की 68 पारियों में 26.44 की औसत और 8.26 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 में किस आईपीएल टीम का हिस्सा थे?
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा?
इसे भी पढ़ें – आगामी World Cup के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, RCB-DC से चुने गए सबसे ज्यादा खिलाड़ी, तो MI कैप्टन को मिली कमान