Posted inAsia Cup

एशिया कप फ़ाइनल के दिन गंभीर का अपनी पत्नी से हुआ भयंकर झगड़ा, काफी गुस्से में दिखे गौती, सब कुछ कैमरे में कैद

On the day of Asia Cup final, Gambhir had a fierce fight with his wife, Gauti looked very angry, everything was captured on camera.

Asia Cup – जैसा की आप सब जानते ही है 28 सितंबर 2025 को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) का खिताबी मुकाबला खेला गया। और भारत ने पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप (Asia Cup) अपने नाम कर लिया।

लिहाज़ा पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया लेकिन इसी जश्न के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गौतम गंभीर को अपनी पत्नी के साथ कथित झगड़े में देखा गया। साथ ही दावा किया गया है कि यह घटना उसी दिन की है, फाइनल जीत की खुशी के बीच।

वायरल वीडियो: क्या दिख रहा है?

एशिया कप फ़ाइनल के दिन गंभीर का अपनी पत्नी से हुआ भयंकर झगड़ा, काफी गुस्से में दिखे गौती, सब कुछ कैमरे में कैद 1इस वीडियो में देखा जा सकता है, गंभीर और उनकी पत्नी कथित रूप से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) ग्राउंड पर मौजूद है।

Also Read – ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर धाकड़ खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

हालांकि, वीडियो में गंभीर को आक्रामक मुद्रा में बोलते देखा जा सकता है, जबकि उनकी पत्नी शांत या नर्वस सी मुद्रा में खड़ी दिखती हैं लेकिन आवाज़ स्पष्ट नहीं है। अब गौतम ने अपनी पत्नी से क्या कहा ये तो वोही जानते है लेकिन हां उन्हें हाव भाव से इतना तो साफ़ है कि वो गुस्से में ही अपनी पत्नी से कुछ कह रहे थे। 

मीडिया या बोर्ड ने पुष्टि नहीं की

हालांकि, अब तक कोई विश्वसनीय मीडिया संस्था या क्रिकेट बोर्ड—BCCI या अन्य—ने इस वीडियो के प्रमाणिक होने की पुष्टि नहीं की है। और तो और न ही कोई आधिकारिक बयान आया है जिसमें गवाही दी गई हो कि गंभीर ने झगड़ा किया हो या उसने अपनी पत्नी से तीखी बहस की हो। लिहाज़ा, ऐसे में यह वीडियो अभी भी एक वायरल दावा ही है। वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेट जगत में एक वरिष्ठ और सम्मानित नाम हैं।

उन्होंने टीवी विश्लेषक और पूर्व खिलाड़ी के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। इसलिए ऐसे पुरुषों के साथ विवादों के वीडियो वायरल होना आम घटनाएँ हैं, लेकिन उनकी प्रमाणिकता को लेकर हमेशा सतर्क रहना चाहिए।

मैच का पल जिसने पलटे समीकरण

दरअसल, इस वायरल विवाद के बीच एक बात साफ है: एशिया कप (Asia Cup) फाइनल मुकाबले का वह पल क्रिकेट फैंस नहीं भूल पाएँगे। क्यूँकि करीब 15वें ओवर तक भारत को 64 रन की दर से पीछे दौड़ते हुए देखा गया। लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने मिलकर उस एक ओवर में ऐसा हमला किया कि पाकिस्तान की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। बता दे यही पल भारत की जीत की दिशा मोड़ने वाला साबित हुआ।

संछेप में 

आखिर में बता दे वायरल वीडियो में गौतम गंभीर और उनकी पत्नी के बीच झगड़े का दावा किया गया है, लेकिन यह दावा अभी पुष्टि नहीं हुआ है। क्योंकि वीडियो एडिटेड या संदर्भ से बाहर हो सकता है। एशिया कप (Asia Cup) फाइनल की जीत से जुड़ा यह विवाद, चाहे सच हो या नहीं, अब तक क्रिकेट जगत में एक नया मोड़ ले चुका है।

Also Read – अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, 18 खिलाड़ियों के दल में 3 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

FAQs

क्या गौतम गंभीर ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया था जैसा वीडियो में दिख रहा है?
नहीं, यह अभी एक वायरल दावा है और कोई विश्वसनीय स्रोत इसकी पुष्टि नहीं कर चुका है।
इस वीडियो में क्या देखा जा रहा है?
वीडियो में गंभीर और उनकी पत्नी ग्राउंड एरिया के पास खड़े दिखते हैं, जिसमें गंभीर कथित रूप से गुस्से में बोलते दिख रहे हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं कि यह घटना कब हुई और कहां ली गई।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!